img-fluid

केंद्र ने बाढ़, भूस्खलन और चक्रवात से प्रभावित पांच राज्यों को दी राहत, 1554.99 करोड़ रुपये की मंजूरी

  • February 19, 2025

    नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाली एक समिति ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष के तहत वर्ष 2024 में बाढ़, भूस्खलन और चक्रवाती तूफानों से प्रभावित पांच राज्यों को 1554.99 करोड़ रुपये की अतिरिक्त केंद्रीय सहायता राशि मुहैया कराने को मंजूरी दी है।

    आधिकारिक बयान के अनुसार, कुल 1554.99 करोड़ रुपये में से आंध्र प्रदेश को 608.08 करोड़ रुपये, नगालैंड को 170.99 करोड़ रुपये, ओडिशा को 255.24 करोड़ रुपये, तेलंगाना को 231.75 करोड़ रुपये और त्रिपुरा को 288.93 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।


    गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया मंच  ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “मोदी सरकार आपदा प्रभावित लोगों के साथ चट्टान की तरह खड़ी है। आज गृह मंत्रालय ने एनडीआर कोष के तहत आंध्र प्रदेश, नगालैंड, ओडिशा, तेलंगाना और त्रिपुरा को 1554.99 करोड़ रुपये की अतिरिक्त केंद्रीय सहायता राशि को मंजूरी दी।”

    सभी राज्यों को राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष के तहत पहले ही 18,322.80 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं जिसके बाद पांच राज्यों को यह अतिरिक्त सहायता राशि प्रदान की गई है।” यह अतिरिक्त सहायता उन निधियों के अतिरिक्त है जो केंद्र सरकार पहले ही राज्यों को उनके एसडीआर कोष के तहत जारी कर चुकी है।

    Share:

    महाकुंभ में निर्वान बिरला का दिव्य अनुभव – जब धारा में बहा व्यवसाय, संगीत और अध्यात्म एकसाथ!

    Wed Feb 19 , 2025
    महाकुंभ एक पवित्र आध्यात्मिक समागम है जो आत्ममंथन और आंतरिक शांति से जुड़ने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है। हाल ही में, बिरला ओपन माइंड्स एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड और बिरला ब्रेनिएक्स के प्रबंध निदेशक श्री निर्वान बिरला ने अपनी व्यावसायिक दिनचर्या से समय निकालकर इस दिव्य आयोजन में भाग लिया। यह उनके लिए एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved