भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

चैत्र नवरात्रि शुरू…मंदिरों में शुरू हुई माता रानी की पूजा-अराधना

  • सुबह सूर्य को अर्घ देकर की गई नववर्ष की अगवानी

भोपाल। हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2079 की शुरुआत चैत्र प्रतिपदा पर आज उगते सूर्य को अघ्र्य देकर नववर्ष की अगवानी की गई। वहीं आज चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पड़वा और चेटीचंड उत्सव मनाया जा रहा है। शहर के देवी मंदिरों में जहां देवी की आरती और विशेष श्रृंगार किए गए हैं, वहीं महाराष्ट्रीयन समाज विजय पताका के रूप में घरों पर गुड़ी बांधी गई। सिंधी समाजजन चेटीचंड पर भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा निकाला। जानकारों की माने तो हिंदू धर्म में गुड़ी पड़वा का विशेष महत्व होता है क्योंकि इसी दिन से ब्रह्मा जी ने इस संसार की रचना शुरू की थी। इसी दिन से राजा विक्रमादित्य ने अपना राज्य शुरू किया इसलिए विक्रम संवत् भी इस दिन से शुरू होता है।

दो साल बाद मंदिरों में भक्तों की कतार
चैत्र नवरात्र इस बार कोरोना संक्रमण के प्रतिबंध के बिना ही मनाया जा रहा है। जिसको लेकर भक्तों में उत्साह देखने को मिल रहा है। मंदिरों में भीड़ लगी हुई है। इस बार चैत्र नवरात्र पूरे 9 दिन की रहेगी। तिथियों में भी कोई उतार-चढ़ाव नहीं आएगा। घट स्थापना के साथ ही 9 दिनों के व्रत शुरू हो गए हैं और देवी मंदिरों में श्रृद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। इस बार अश्व पर सवार होकर मां दुर्गा का आगमन हुआ है। इस बार सभी तिथि उदयाकालीन होने के चलते किसी भी तिथि का क्षय न होने से माता की आराधना पूरे नौ दिन मिलेंगे।

नवरात्र पर 11 अप्रैल तक खरीदारी के महामुहूर्त
शक्ति की आराधना के साथ ही खरीदारी व व्यापार के लिए बेहद शुभ माना जाने वाला नवरात्र महोत्सव शनिवार से शुरू होने जा रहा है। इन महा मुहूर्तों का आना जहां व्यापारी वर्ग को उत्साहित कर रहा है, वहीं लोग भी शुभ मुहूर्त में अपनी तमाम तरह की खरीदारी व गृह प्रवेश आदि करने की तैयारी में हैं। चैत्र नवरात्र पर सभी प्रकार के शुभकार्य किया जाना फलदायी होता है, जिसके कारण बाजार में खरीदारी का दौर तेज रहता रहता है। 10 अप्रैल को रवि पुष्य नक्षत्र है, जो सोना-चांदी की खरीदने के लिए काफी शुभ माना जाता है।

मकानों की बुकिंग रजिस्ट्री और गृह प्रवेश होंगे
नवरात्र के 9 दिन रियल एस्टेट सेक्टर के पिलर्स को भी मजबूती प्रदान करने वाले होंगे, क्योंकि सैकड़ों लोग जहां नवरात्रों के दिनों में अपने नए घर में प्रवेश करेंगे, नई बुकिंग व रजिस्ट्री का दौर भी तेज होगा।

Share:

Next Post

Uma Bharti पर हाईकमान के लगाम कसने में इंतजार में MPBJP

Sat Apr 2 , 2022
शराब को लेकर मुखर होती पूर्व मुख्यमंत्री पार्टी नेताओं की भी नहीं सुन रहीं, भोपाल। पूर्व सीएम उमा भारती ने प्रदेश में शराबबंदी के लिए मोर्चा खोल रखा है। जिसको लेकर उमा का मप्र भाजपा के नेताओं से अंदरूनी तौर पर टकराव बढ़ता दिखाई दे रही है। हालांकि मप्र भाजपा के शराबबंदी अभियान से पूरी […]