img-fluid

चैम्पियंस ट्रॉफी के मेजबान पाकिस्तान को नहीं मिली मंच पर जगह! समापन समारोह में पीसीबी अधिकारी के नहीं होने पर उठे सवाल

  • March 10, 2025

    नई दिल्ली. ICC चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) 2025 के समापन समारोह (closing ceremony) के दौरान एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया, जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के किसी भी अधिकारी को मंच पर आमंत्रित नहीं किया गया. सूत्रों के मुताबिक, PCB के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सुमैर अहमद, जो टूर्नामेंट के निदेशक भी थे, समापन समारोह में मौजूद थे, लेकिन उन्हें मंच पर नहीं बुलाया गया.


    दरअसल, PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी, जो पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री भी हैं, अपनी व्यस्तताओं के कारण दुबई नहीं आ पाए थे. इसलिए PCB ने CEO को पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा था. हालांकि, जब अवार्ड सेरेमनी हुई मंच पर सिर्फ ICC अध्यक्ष जय शाह, BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव देवाजीत सैकिया मौजूद थे. जिन्होंने खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल और जैकेट दिए. मंच पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच भी मौजूद थे, लेकिन PCB अधिकारी को मंच पर नहीं बुलाया गया.

    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उठाएगा मामला
    जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस मुद्दे को ICC के सामने उठाने की योजना बना रहा है कि आखिर क्यों पाकिस्तान, जो इस टूर्नामेंट का आधिकारिक मेजबान था, का कोई प्रतिनिधि समापन समारोह में शामिल नहीं हो सका.

    सूत्रों के मुताबिक किसी कारण या गलतफहमी के चलते पीसीबी अधिकारी को पोडियम पर नहीं बुलाया गया. शायद सीईओ अंतिम समारोह के आयोजन के लिए जिम्मेदार आईसीसी के लोगों से ठीक से संवाद नहीं कर पाए और इसलिए उन्हें अवॉर्ड सेरेमनी से बाहर रखा गया.

    शोएब अख्तर ने भी उठाए सवाल
    उधर, पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी इस मुद्दे पर नाराजगी जताई. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने कहा, “भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी जीत ली, लेकिन समापन समारोह में PCB का कोई भी अधिकारी नहीं था. पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का मेजबान था, फिर भी कोई प्रतिनिधि नहीं दिखा. यह समझ से बाहर है और इस पर विचार किया जाना चाहिए. टूर्नामेंट की मेजबानी हमने की थी, लेकिन वहां कोई भी मौजूद नहीं था। यह देखकर बहुत बुरा लग रहा है.”

    भारत का सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में नहीं खेले मैच
    बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने सुरक्षा चिंताओं के कारण टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद PCB को टूर्नामेंट के लिए एक हाइब्रिड मॉडल अपनाना पड़ा. इस मॉडल के तहत भारत के मैच दुबई में आयोजित किए गए. न्यूजीलैंड के साथ फाइनल भी भारत ने दुबई में खेला, जिसमें भारतीय टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की.

    Share:

    बब्बर खालसा आतंकी लजर के 5 मददगारों ने लखनऊ-कानपुर में बनाया था ठिकाना, STF को मिलीं कई जानकारियां

    Mon Mar 10 , 2025
    नई दिल्‍ली । एसटीएफ (STF) के हत्थे चढ़े बब्बर खालसा (Babbar Khalsa) आतंकी संगठन व आईएसआई (ISI) के सक्रिय सदस्य लजर मसीह के मददगार लखनऊ और कानपुर (Lucknow and Kanpur) में ठिकाना बनाए हुए थे। इनके बारे में काफी ब्योरा जुटा लिया गया है। एसटीएफ ने इनकी तलाश में दो दिन पहले वहां छापा मारा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved