बड़ी खबर मनोरंजन

चंडीगढ़ पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में सलमान खान और उनकी बहन को किया तलब

चंडीगढ़। चंडीगढ़ पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनकी बहन अलवीरा खान तथा अन्य सात लोगों को धोखाधड़ी में एक मामले में तलब किया है। चंडीगढ़ पुलिस के अधीक्षक केतन बंसल ने बताया की उन्हें जवाब देने के लिए 13 जुलाई तक का समय दिया गया है। मामला धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है। पुलिस के अनुसार सलमान और अन्य का जवाब आने के बाद ही तय किया जायेगा कि क्या और कौन सा जुर्म बनता है और उसके मुताबिक ही कार्रवाई की जाएगी।

सलमान और अन्य पर आरोप है कि उन्होंने ‘बीइंग ह्यूमन’ के नाम पर उससे दो करोड़ रुपये फ्रेंचाइस के लिए ले लिए। इसके लिए शिकायतकर्ता के स्टोर पर सलमान खान के आने की बात थी। लेकिन उसके शो रूम खुलने के बाद ऐसा नहीं हुआ। इस बात को डेढ़ वर्ष हो चुका है। सलमान उसके पत्रों का जवाब भी नहीं दे रहे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

गृह मंत्री आज इंदौर में करेंगे कोरोना से निपटने के प्रबंधों की समीक्षा

Fri Jul 9 , 2021
इंदौर। प्रदेश के गृह मंत्री तथा इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र अपने प्रवास के दूसरे दिन शुक्रवार, 09 जुलाई को इंदौर में विभिन्न कार्यक्रम और बैठकों में शामिल होंगे। जारी कार्यक्रम के मुताबिक, डॉ. मिश्र शुक्रवार को प्रात: साढ़े 10 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कोविड की वर्तमान स्थिति एवं […]