• img-fluid

    UP उपचुनाव की तारीखों में बदलाव, अब 13 नवंबर की जगह इस दिन होगा मतदान

  • November 04, 2024

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया गया है. अब 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को मतदान होंगे. कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान त्योहार को देखते हुए तारीखों में बदलाव किया गया है. गौरतलब है कि बीजेपी और राष्ट्रीय लोकदल की तरफ से एक ज्ञापन सौंपकर उपचुनाव की तारीखों में बदलाव की मांग की गई थी .

    बीजेपी और रालोद की तरफ से कहा गया था कि पश्चिम यूपी की मीरापुर, खैर और कुंदरकी के साथ ही अन्य 6 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. 15 अगस्त को कार्तिक पूर्णिमां का पर्व होने की वजह से तमाम श्रद्धालु दो तीन दिन पहले ही गंगा स्नान के लिए प्रयागराज, वाराणसी और हरिद्वार के लिए निकल जाते हैं. ऐसे में वे अपने मता डालने के अधिकार से वंचित रह जायेंगे.


    गौरतलब है कि यूपी की गाजियाबाद, मीरापुर, खैर, कुंदरकी, कटेहरी, सीसामऊ, फूलपुर, करहल और मिर्जापुर की मझवां सीट पर उपचुनाव होना है. इसमें से कानपुर की सीसामऊ सीट को छोड़कर सभी अन्य सीट विधायकों के सांसद बनने की वजह से रिक्त हुई है. सीसामऊ सीट सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी के 7 साल की सजा होने की वजह से खाली हुई है. अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर चुनाव याचिका लंबित होने की वजह से होल्ड पर रखी गई है.

    बता दें कि उपचुनाव वाली 9 विधानसभा वाली सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. प्रत्याशियों के पर्चों की जांच भी हो चुकी है. सभी 9 सीटों पर कुल 90 उम्मीदवार मैदान में हैं. वैसे तो मुख्य मुकाबला बीजेपी और सपा के बीच है, लेकिन कई सीटों पर बसपा और आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी बीजेपी और सपा का समीकरण बिगाड़ सकते हैं.

    Share:

    भजनलाल सरकार उठाएगी धर्मांतरण के खिलाफ कड़ा कदम, जोरों पर चल रही है तैयारी

    Mon Nov 4 , 2024
    जयपुर: राजस्थान में जल्द ही बीजेपी की भजनलाल सरकार धर्मांतरण के खिलाफ नया कानून लाएगी. इसके लिए तैयारियां की जा रही है. हालांकि राजस्थान में पूर्व में भी धर्मांतरण के खिलाफ बिल लाया जा चुका है लेकिन उसे राष्ट्रपति की मंजूरी नहीं मिली थी. लिहाजा अब सरकार नए सिरे इस बिल का ड्राफ्ट तैयार करवा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved