img-fluid

भोपाल के अस्पताल में बवाल, ICU में घुसे कई लोग, अचानक डॉक्टरों पर किया हमला

  • March 09, 2025

    भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल के हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital, Bhopal) में डॉक्टरों पर हमला कर मारपीट करने का मामला सामने आया है, जहां एक महिला मरीज की मौत के बाद डॉक्टर्स पर हमला किया गया. घटना हमीदिया अस्पताल में शनिवार-रविवार की रात करीब 1 बजे की है. मारपीट में तीन डॉक्टरों को चोटें आई हैं.

    इनमें एक जूनियर डॉक्टर को सिर में चोट आई हैं. हमीदिया अस्पताल के आईसीयू-3 में महिला मरीज डॉली बाई की इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिजन और वहां मौजूद लोग नाराज हो गए और उन्होंने ऑन ड्यूटी डॉक्टरों पर हमला कर दिया. कुछ देर बाद करीब 20-25 लोग हथियारों के साथ वहां पहुंचे और डॉक्टरों से मारपीट की. मारपीट के दौरान आईसीयू में 10 से ज्यादा डॉक्टर मौजूद थे.


    गांधी मेडिकल कॉलेज के प्रभारी डीन आर. पी. कौशल ने बताया, एक गंभीर मरीज की मौत के बाद परिजन आईसीयू में घुस गए. डॉक्टरों के साथ मारपीट की. जिसमें तीन डॉक्टर घायल हुए, घायलों की चोटें गंभीर नहीं है. हमने तुरंत घटना की शिकायत कोहेफिजा पुलिस से की है. वहीं डॉक्टरों ने इस हमले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की अपील की है.

    डॉक्टर्स पर हुए हमले के बाद अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. मारपीट की इस घटना से जुड़े दो वीडियो भी सामने आए हैं. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग डॉक्टरों पर हमला कर रहे हैं. वीडियो के आधार पर पुलिस संदिग्धों की पहचान करने में जुटी हुई है.

    ड्यूटी डॉक्टर्स ने सीएमओ हमीदिया को पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने बताया, हमीदिया अस्पताल में एक गंभीर घटना हुई है. आईसीयू में भर्ती मरीज डॉली बाई की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा हुआ. मरीज को 9 मार्च 2025 को मृत घोषित किया गया था. इसके बाद करीब 30-40 लोगों की भीड़ ने आईसीयू में तैनात डॉक्टरों पर हमला कर दिया.

    Share:

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वरिष्ठ बीजद नेता अनंत दास के निधन पर जताया शोक

    Sun Mar 9 , 2025
    नई दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने वरिष्ठ बीजद नेता अनंत दास के निधन पर (On the death of senior BJD leader Ananta Das) शोक जताया (Condoled) । बीजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक अनंत दास का रविवार को तड़के करीब तीन बजे भुवनेश्वर स्थित उनके आवास पर लंबी बीमारी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved