जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

cheese benifits : वजन को कंट्रोल करने के साथ इन समस्‍याओं को दूर करनें में फायदेमंद है पनीर

आज के इस आधुनिक जीवन में स्‍वस्‍थ्‍य रहना तो एक कठिन चुनौती जैसा हो गया है । हमारी खराब दैनिक दिनचर्या के और गलत खानपान के कारण कई प्रकार की समस्‍याओं का सामना करना पड़ रहा है । आमतौर पर पनीर(cheese) का सेवन करना सभी को पसंद होता है। पनीर स्वादिष्ट होने के साथ ही स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। पनीर में प्रोटीन, विटामिन डी, कैल्शियम, फॉस्फोरस, फोलेट काफी मात्रा में पाया जाता है जो शरीर को सेहतमंद बनाए रखने में सहायक होते हैं। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको पनीर के फायदे बताएंगे। पनीर का सेवन कर आप कई तरह की बीमारियों से सुरक्षित रह सकते हैं।

मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद (Beneficial for mental health) 
पनीर (cheese) का सेवन मानसिक स्वास्थ्य (mental health) के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। पनीर में ओमेगा 3 पाया जाता है, जो मानसिक विकास में सहायक होता है।

दांतों के लिए फायदेमंद (Beneficial for teeth)
पनीर (cheese) का सेवन दांतों (teeth) के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। पनीर (cheese) में कैल्शियम काफी मात्रा में पाया जाता है जो दांतों को मजबूत बनाए रखने में सहायक होता है।



वजन को नियंत्रण करनें में फायदेमंद (Beneficial in weight control)
पनीर का सेवन (cheese) करने से वजन भी नियंत्रण (weight control) में रहता है। वजन कम करने के लिए डाइट में पनीर (cheese) को शामिल करें। 

पाचन तंत्र मजबूत करनें में फायदेमंद  (Digestive system is strong Beneficial)
पनीर (cheese) का सेवन करने से पाचन तंत्र मजबूत होता है। पनीर में डायट्री फाइबर पाया जाता है जो खाने को पचाने में सहायक होता है। पाचन संबंधित समस्याओं से सुरक्षित रहने के लिए पनीर (cheese) को डाइट में शामिल करें।

हड्डियों को मजबूत बनानें में  फायदेमंद (Beneficial in strengthening bones)
पनीर (cheese) में कैल्शियम और फॅास्फोरस काफी मात्रा में पाया जाता है जो हड्डियों (bones) को मजबूत बनाए रखने में सहायक होते हैं। हड्डियों (bones)  से संबंधित समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए रोजाना कच्चे पनीर (cheese) का सेवन करें।

नोट – उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए है इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें । कोई भी बीमारी या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें । 

Share:

Next Post

PM मोदी ने कहा - Corona काल में दुनिया की उम्मीद बन कर उभरा भारत

Wed Feb 17 , 2021
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि पहले हम दूसरे देशों पर निर्भर थे लेकिन अब मेड इन इंडिया वैक्सीन दुनिया को दे रहे हैं। कोरोना के दौरान भारत की आईटी इंडस्ट्री ने कमाल कर दिखाया है। जब पूरा देश घर की चारदीवारी में सिमट गया था, तब घर से ही […]