बड़ी खबर

चेन्नई: तमिलनाडु भाजपा कार्यालय पर फेंका गया पेट्रोल बम, डीएमके को ठहराया जिम्मेदार

चेन्नई। चेन्नई (Chennai ) के भाजपा कार्यालय (BJP office) पर पेट्रोल बम (petrol bomb ) फेंका गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक एक अज्ञात व्यक्ति ने तमिलनाडु भाजपा कार्यालय पर बुधवार देर रात करीब एक बजे पेट्रोल बम फेंका।


Chennai | An unidentified person allegedly throws a petrol bomb at Tamil Nadu BJP office around 1 am. Details awaited. pic.twitter.com/vglWAuRf5G

— ANI (@ANI) February 9, 2022

भाजपा नेता कराटे त्यागराजन (karate thagarajan) ने कहा, हमारे कार्यालय पर लगभग रात 1:30 बजे एक पेट्रोल बम फेंका गया। इसी तरह की घटना 15 साल पहले हुई थी जिसमें डीएमके का हाथ था। हम इस घटना के लिए तमिलनाडु सरकार की दा करते हैं। हमने पुलिस को भी सूचित किया है। भाजपा कैडर ऐसी चीजों से नहीं डरते।

Share:

Next Post

Hijab Controversy: सरकार ने राहत देने से किया इनकार, अब हाईकोर्ट की बड़ी पीठ करेगी सुनवाई

Thu Feb 10 , 2022
बेंगलुरु। कर्नाटक (Karnataka) में जारी हिजाब विवाद (Hijab Controversy) पर सरकार के ड्रेस कोड के खिलाफ दायर याचिका पर बुधवार को भी हाईकोर्ट (High Court) का फैसला नहीं आ सका। इस मामले पर लगातार दूसरे दिन सुनवाई हुई, जिसमें इसे बड़ी पीठ को भेजा गया। जस्टिस कृष्ण एस दीक्षित ने कहा कि यह मामला पर्सनल […]