बड़ी खबर

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने बारूदी विस्फोट से सूमो वाहन उड़ाया, 2 घायल

बीजापुर । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र अंर्तगत बासागुड़ा-तर्रेम के बीच ग्राम राजपेटा के पास नक्सलियों ने एक सूमो वाहन को निशाना बनाते हुए बारूदी विस्फोट से उड़ा दिया। विस्फोट से दा ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गए हैं।

बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने घटना की पुष्टि की है। घटना आज मंगलवार की सुबह की है। नक्सलियों ने बासागुड़ा-तर्रेम के बीच राजपेटा के पास सिविलियन के सूमो वाहन को निशाना बनाया है। आईईडी विस्फोट से वाहन के परखच्चे उड़ गये। वाहन में सवार दो ग्रामीण मोहम्मद इकबाल और बलराम प्रधान बुरी तरह से घायल हो गये हैं। दोनों ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती कराया गया है।

Share:

Next Post

कृषि कानूनों का भ्रम

Tue Dec 1 , 2020
– प्रमोद भार्गव तीन नए कृषि कानूनों के विरोध को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को आईना दिखाया है। उन्होंने कहा, ‘जिनका इतिहास छल का रहा है, वे किसानों में नए कानून को लेकर भ्रम फैला रहे हैं।’ कृषि एवं किसान की हालत सुधारने वाले विधेयकों का विरोध व दुष्प्रचार समझ से परे है। […]