देश

मुख्‍यमंत्री योगी का निर्देश, बहनों के लिए आज खुलेंगी मिठाई-राखी की दुकानें, महिलाओं को फ्री बस सेवा


लखनऊ । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रक्षा बंधन पर्व के मौके पर महिलाओं को लॉकडाउन में ढील दी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने आज राज्य में मिठाई एवं राखी की दुकानें खोलने की छूट दी है। इसके अलावा सरकार ने दो अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजे से तीन अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजे तक रोडवेज की सभी श्रेणी की बसों में महिला यात्रियों को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा देने का फैसला किया है।

बतादें कि कोरोना काल में वैसे तो शनिवार और रविवार के दिन राज्य में लॉकडाउन लागू होता है ऐसे में रविवार बाजार बंद के कारण से महिलाओं को राखी एवं मिठाई की खरीदारी करने में दिक्कत आती लेकिन राज्य सरकार ने महिलाओं की मुश्किलें आसान कर दी है। अब बहन-भाई के पवित्र प्रेम और आत्‍मीय संबंधों के त्‍यौहार पर सभी महिलाएं यूपी में अपनी सुविधा से खरीदारी कर सकती हैं।

हालांकि, राज्य सरकार ने इस दौरान दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सख्ती से कराने के निर्देश दिए हैं। रक्षा बंधन के मौके पर पुलिस की गश्ती तेज करने और कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए पुलिस का अतिरिक्‍त बल आज राज्‍य में हर जगह मौजूद रहेगा जोकि कहीं भी भीड़ लगने की स्‍थ‍िति में लोगों को दूर करने एवं समझाइश का कार्य करेगा।

Share:

Next Post

मोदी सरकार में अफगानिस्तान में प्रताड़ना के शिकार 700 सिखों की होगी घर वापसी

Sun Aug 2 , 2020
नई दिल्‍ली । नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) बनने के बाद अफगानिस्तान में प्रताड़ना के शिकार करीब सात सौ सिखों को भारत लाने की तैयारी है. इन सिखों को कई जत्थों में भारत लाया जाएगा. बीते 26 जुलाई को 11 सिखों का पहला जत्था भारत पहुंचा था. तब एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने पहुंचकर सभी का जोरदार […]