• img-fluid

    हर देश में बच्चों को सुरक्षित जीवन जीने का हक… भावुक हुए यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की

  • August 23, 2024

    डेस्क: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन की धरती पर पहुंचे हैं. युद्धग्रस्त यूक्रेन की धरती पर न जाने कितने लोगों ने अपनी जान गंवाई है. जान गंवाने वालों में बच्चों की संख्या भी काफी है. ऐसे में पीएम मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने उन बच्चों की स्मृति को सम्मानित किया. इस बात की जानकारी खुद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी है. साथ ही उन्होंने हर देश में बच्चों की सुरक्षा पर जोर दिया.

    पीएम मोदी यूक्रेन के दौरे पर हैं. वह इससे पहले पोलैंड में थे, जहां से वह ट्रेन से शुक्रवार की सुबह सीधे कीव पहुंचे. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ कई कार्यक्रमों में शिरकत की. पीएम मोदी सबसे पहले महात्मा गांधी की मूर्ति पर श्रद्धांजलि अर्पित की. यूक्रेन 1991 में स्वतंत्र हुआ था. यूक्रेन के स्वतंत्र होने के बाद ऐसा पहली बार है कि कोई भारतीय प्रधानमंत्री इस देश की यात्रा पर है. हालांकि पीएम मोदी चौथी बार जेलेंस्की से मुलाकात कर रहे हैं. इससे पहले पीएम मोदी और जेलेंस्की की 3 बार अलग-अलग कार्यक्रमों में मुलाकात हो चुकी है.


    पीएम मोदी और राष्ट्रपति जेलेंस्की ने शुक्रवार को युद्ध में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दी है. इस बात की जानकारी खुद राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर दी है. उन्होंने लिखा, “आज कीव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मैंने उन बच्चों की स्मृति को सम्मानित किया जिनकी जान रूसी आक्रमण के कारण चली गई. हर देश में बच्चों को सुरक्षित जीवन जीने का हक है. हमें इसे संभव बनाना चाहिए.”

    पीएम मोदी ने भी युद्ध में जान गंवाए बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, “राष्ट्रपति जेलेंस्की और मैंने कीव में शहीदों की प्रदर्शनी में श्रद्धांजलि अर्पित की. संघर्ष विशेष रूप से छोटे बच्चों के लिए विनाशकारी है. मेरी संवेदनाएं उन बच्चों के परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई है, और मैं प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने दुख को सहने की शक्ति मिले.”

    Share:

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से कीव में मुलाकात की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

    Fri Aug 23 , 2024
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) से कीव में (In Kiev) मुलाकात की (Met) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के निमंत्रण पर यूक्रेन पहुंचे । दोनों नेताओ के बीच रूस-यूक्रेन विवाद के शांतिपूर्ण समाधान पर चर्चा हुई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved