विदेश

चीनी राष्ट्रपति ने ब्रिक्स सम्मेलन में कहा- दक्षिण अफ्रीका और भारत के साथ सहयोग के लिए तैयार हैं

बीजिंग । कोरोना संक्रमण पूरे विश्व में काफी तेजी से फैल रहा है. विश्व में अब तक 5 करोड़ से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 13 लाख से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई है. वहीं ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS conference) में बोलते हुए चीनी राष्ट्रपति (Chinese President ) शी जिनपिंग का कहना है कि कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए चीनी कंपनियां अपने रूसी और ब्राज़ीलियाई भागीदारों के साथ काम कर रही हैं. वहीं वह दक्षिण अफ्रीका और भारत के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं.

बता दें कि कोरोना संक्रमण की शुरुआत विश्व में पहली बार चीन में हुई थी. जिसके बाद कोरोना वायरस पूरे विश्व में फैल गया. अब चीनी के राष्ट्रपति का कहना है कि कोरोना चुनौती से लड़ने के लिए सभी को साथ लड़ने की जरूरत है.

उनका कहना है कि कोरोना वैक्सीन के तीसरे क्लीनिकल टेस्ट में चीनी कंपनियां अपने रूसी और ब्राज़ीलियाई भागीदारों के साथ काम कर रही हैं, और हम दक्षिण अफ्रीका और भारत के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं.

गौरतलब है कि अब तक 5 करोड़ 56 लाख 90 हजार 780 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. वहीं अभी तक 13 लाख 38 हजार 203 कोरोना संक्रमित लोग मौत का शिकार हुए हैं. वहीं 3 करोड़ 88 लाख 20 हजार 725 कोरोना संक्रमित मामले इलाज के बाद

Share:

Next Post

ज्‍यादा मात्रा में विटामिन डी लेना स्‍वस्‍थ्‍य के लिए हो सकता है खतरनाक

Wed Nov 18 , 2020
दोस्‍तों आप सब जानतें हैं कि इस आधुनिक युग में स्‍वस्‍थ्‍य रहना एक बहुत ही संघर्ष जैसा प्रतीत होता है लेकिन स्‍वस्‍थ्‍य शरीर का होना बहुत ही आवश्‍यक है व ।हमारें शरीर का स्‍वस्‍थ्‍य होने के लिए जो भी पोषक तत्‍व हैं अगर उनकी मात्रा संतुलित रहना भी बहुत आवश्‍यक है । विटामिन-डी भी पोषक […]