• img-fluid

    9 करोड़ से चकाचक होंगी शहर 31 सड़कें

  • September 04, 2022

    • अब अच्छे दिन की उम्मीद, दौडेंगे सरपट वाहन

    विदिशा। शहर की सबसे विशाल समस्या सड़कों की थी। नई परिषद ने कार्यभार संभालने के साथ ही जनता से वादा किया था। की सड़कों के मामले में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी और सबसे पहले सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा। हाल ही में नई परिषद द्वारा शासन को शहर की प्रमुख 31 सड़कों के लिए 9 करोड़ 71 लाख 33 हजार का प्रस्ताव बनाकर भेजा है। शासन से स्वीकृति मिलते ही सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसके अलावा एक करोड़ की लागत से तीन पुलियों का निर्माण भी कराया जाएगा। यह वह पुलिएं हैं जो बारिश के समय जनता के लिए परेशानी का सबब बनती हैं। इसके साथ ही 10 नए कचरा वाहन और एक स्टाप डेम सहित टं:ासफार्मर लगाने का कार्य स्वीकृत है। इसके लिए चार करोड़ 1 लाख का प्रस्ताव तैयार करके सरकार के समक्ष पेश किया गया है। वहां से हरी झंडी मिलते ही शहर की तस्वीर बदलेगी और सड़कों पर अब गड्ढे नजर नहीं आएंगे और वाहन सरपट दौड़ते नजर जाएंगे।

    तीन ट्रांसफार्मर, एक स्टाप डेम और 10 कचरा वाहन
    नपा द्वारा शासन को भेजे प्रस्ताव में 4 करोड़ 30 लाख की राशि की मांग की गई है। इस राशि से 3 ट्रांसफार्मर लगवाए जाएंगे। जिसकी लागत 3 लाख रूपए आंकी गई है। वहीं एक स्टाप डेम 15 लाख रूपए और 10 कचरा वाहन शामिल हैं। इसके अलावा 3 पुलियों की मरम्मत और जीर्णोद्धार का कार्य स्वीकृति के लिए प्रस्तावित है। जिसमें टीलाखेड़ी की पुलिया, ईदगाह के आगे पुलिया का निर्माण और गुठान के पास की पुलिया शामिल है।

    शहर की 31 सड़कों के अब फिरेंगे दिन
    नगर पालिका परिषद द्वारा जिन सड़कों पर डामरीकरण सीसी डब्ल्यूबीएम डामरीकरण का निर्माण कार्य प्रस्तावित है। जिनमें क्रांति चौक से लेकर द्वारकापुरी पुलिया तक डामरीकरण 51 लाख 60 हजार, द्वारकापुरी पुलिया से टीलाखेड़ी तिराहे तक सीसी रोड 80 लाख 23 हजार, क्रांति चौक से पूरनपुरा चौराहे तक डामरी करण 24 लाख, रॉयल सिटी से मुख्य रोड डामरीकरण 25 लाख 80 हजार, जिला पंचायत से रॉयल सिटी गेट तक डामरीकरण 4 लाख, परेड ग्राउंड के सामने वाली रोड डामरीकरण 10 लाख 32 हजार, कपूर गार्डन से टीलाखेड़ी होते ही हुए आशीष मंगल वाटिका वायपास तक डामरीकरण 20 लाख 64 हजार, ट्रिनिटी कॉन्वेंट से मिर्जापुर वायपास तक 30 लाख, करैयाखेड़ा चौराहे से आचार्य कॉलोनी गेट तक डामरीकरण 51 लाख 60 हजार, रेलवे स्टेशन से कोतवाली तक डामरीकरण 8 लाख, रेलवे स्टेशन कांच मंदिर के पास डामरीकरण 4 लाख, मालवीय उद्यान से खरीफाटक लड्डा एजेंसी तक सीसी रोड 18 लाख, गल्ला मंडी से ब्राइट केरियर स्कूल तक डामरीकरण 6 लाख, अरिहंत विहार मेन रोड डामरीकरण 51 लाख 60 हजार, रेलवे स्टेशन कांच मंदिर से बड़ा बाजार रामलीला चौरहे तक डामरीकरण 24 लाख, बड़ा बाजार से गुलाब वाटिका तक डामरीकरण 12 लाख 90 हजार, तिलक चौक से नीमताल तक डामरीकरण 12 लाख, बांसकुली रोड डामरीकरण 10 लाख, पेढ़ी चौराहे से चौपड़ा तक डामरीकरण 17 लाख 50 हजार, सिंधी कॉलोनी आरटीओ मार्ग के सामने तक डामरीकरण 43 लाख और सीसी 37 लाख 50 हजार, नीमताल से ईदगाह चौराहे तक डामरी करण 85 लाख 50 हजार, कोतवाली से बरईपुरा रोड तक डामरीकरण 72 लाख और सीसी 18 लाख, निकासा रोड से गुरूद्वारा भैया सहित सदन वाली रोड 10 लाख, वार्ड 25 वात्सल्य स्कूल से गंगा मैरिज गार्डन तक सीसी रोड 84 लाख, वार्ड 25 गंगा मैरिज गार्डन से वायपास तक डब्ल्यूवीएम डामरीकरण 84 लाख, वार्ड 23 मेघदूत टॉकिज से नीमताल तक सीसी रोड 13 लाख 65 हजार वार्ड 23 मेघदूत टॉकिज से तीलत चौक डामरीकरण 19 लाख 48 हजार, वार्ड 19 मनीष अरोरा से हनुमान मंदिर तक सीसी रोड 24 लाख 15 हजार, कोतवाली से रीठा फाटक रोड तक डामरीकरण 24 लाख 36 हजार, वार्ड 20 हनुमान मंदिर खरीफाटक ब्रिज से मंडी तक डामरीकरण 21 लाख 31 हजार, तिलक चौक से बड़ा बाजार डामरीकरण 13 लाख 92 हजार, गुठान चौरहे से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक डामरीकरण 6 लाख 96 हजार कुल 9 करोड़ 71 लाख 33 हजार 300 रूपए का प्रस्ताव सरकार को बनाकर नगर पालिका ने भेजा है। स्वीकृति मिलते ही कायाकल्प होगी।


    पूर्व के स्वीकृत टेंडर पर निर्माण हुआ शुरू
    बताया गया पूर्व की परिषद के तीन सड़कों के टेंडर स्वीकृत थे। प्रीति राकेश शर्मा ने नगर पालिका को अस्तित्व में लेते ही उन कामों पर अपनी दृष्टि डाली है और सबसे पहले उन कामों के निर्माण कार्य चालू करने की ठेकेदारों को हरी झंडी दे डाली। नपा प्रतिनिधि राकेश शर्मा ने बताया कि जो टेंडर पूर्व के लगे थे। उनमें सिंधी कॉलोनी की सड़क, डंडापुरा से लेकर गुलाब वाटिक और ईदगाह की सड़क शामिल है। इन तीनों सड़कों पर ठेकेदार ने काम शुरू कर दिया है। इसके अलावा जहां-जहां पैंच वर्क होना है। वह कराया जा रहा है और इसके बाद सड़कों का निर्माण कराया जाएगा।

    इनका कहना है इस मैं ये पासपोर्ट फोटो लगाना है वर्जन में
    शहर की 31 सड़कें और पुल, पुलियों का निर्माण सहित अन्य जो नगर की जटिल समस्या थी। उनके लिए 13 करोड़ रूपए का प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा है। संभवता एक सप्ताह के भीतर स्वीकृति हो जाएगी। इसके बाद कार्य शुरू किए जाएंगे।
    राकेश शर्मा नपाध्यक्ष प्रतिनिधि

    Share:

    कोल्ड स्टोरेज कर्मचारी को सिंथेटिक्स के समीप कार ने कुचला

    Sun Sep 4 , 2022
    कल रात हुई दुर्घटना में मौत-चालक वाहन लेकर भाग निकला-कार के पुर्जे पड़े मिले उज्जैन। कल रात पाटपाला के कोल्ड स्टोरेज का कर्मचारी ड्यूटी खत्म होने के बाद बाईक से अपने घर लौट रहा था। इस दौरान मक्सीरोड पर श्री सिंथेटिक्स के समीप तेज गति से आई कार के चालक ने उसे टक्कर मार दी। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved