बड़ी खबर

मेघालय में सरकार बनाने का दावा पेश, गवर्नर से मिले कोनराड संगमा, BJP के साथ करेंगे गठबंधन

नई दिल्ली: मेघालय विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) 26 सीटों पर जीत के साथ सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है. इस बीच मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने सरकार बनाने को लेकर दावा किया जाने से पहले कहा कि बीजेपी ने हमें अपना समर्थन दिया है. हम राज्यपाल से मिलने जा रहे हैं. हम उनसे अनुरोध करेंगे वो नेशनल पीपुल्स पार्टी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करें.

59 सीटों पर हुए चुनाव के बाद सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत का आंकड़ा 30 है. फिलहाल एनपीपी के पास 26 और बीजेपी के समर्थन के बाद कुल 28 सीटें हैं. इस हिसाब से उन्हें सरकार बनाने के लिए दो सीटें और चाहिए. इस पर कोनराड संगमा ने कहा कि बीजेपी और अन्य पार्टियों ने अपना समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि हम जल्द ही सबको बताएंगे कि कौन सी पार्टियों ने हमें समर्थन दिया है.


शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं पीएम मोदी
कोनराड संगमा ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि हमें प्रधानमंत्री कार्यालय से पुष्टि का इंतजार है. अगर पीएम मोदी इस समारोह में शामिल होंगे तो उसके हिसाब से ही कार्यक्रम की तारीख तय की जाएगी.

मेघालय में एनपीपी के साथ बीजेपी के गठबंधन की सरकार बनने के पीछे असम के सीएम हिमंता बिस्व सरमा का बड़ा हाथ माना जा रहा है. दरअसल, हिमंता बिस्व सरमा की पूर्वोत्तर के राज्यों में गहरी पकड़ है. पूर्वोत्तर के स्थानीय मुद्दों से लेकर इन राज्यों में हिंदुत्व की अलग जगाने वाले सीएम हिमंता कांग्रेस से ही बीजेपी में शामिल हुए हैं.

एक दिन पहले ही मेघालय बीजेपी ने ट्विटर पर एनपीपी को दिए गए अपने समर्थन का पत्र जारी किया था. सीएम हिमंता बिस्व सरमा और कोनराड संगमा ने इस समर्थन पत्र को रिट्वीट भी किया था.

Share:

Next Post

इंदौर में 50 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़कर युवक ने लगाई फांसी, फायर ब्रिगेड की टीम ने शव उतारा

Fri Mar 3 , 2023
इंदौर। शहर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज (MGM Medical College) परिसर में लगे करीब 50 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़कर एक युवक ने फांसी लगा ली। युवक को फांसी पर लटका देख बीआरटीएस रोड पर देखने वालों की भीड़ लग गई। जिससे वहां जाम लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। अभी तक […]