बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

MP: 1 सितंबर से छठी से बारहवीं तक की कक्षाएं होंगी प्रारंभ

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक (Meeting) में अहम फ़ैसला लिया गया। यहां संपन्न एक बैठक में लिए फ़ैसले अनुसार आगामी 1 सितंबर (1 September) से प्रदेश के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों (Government And Non-Government Schools) में कक्षा छठी से बारहवीं तक 50% विद्यार्थियों की उपस्थिति में कक्षाओं को प्रारंभ किया जाएगा।

बैठक में इस संबंध में यह भी तय किया गया कि कक्षाओं के संचालन के दौरान अभिभावकों की सहमति ली जाएगी और कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से किया जाएगा। इस बैठक में स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार और विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Share:

Next Post

MP: बाघ संरक्षण में बनी रहे मध्यप्रदेश की प्रथम स्थिति : शिवराज

Sat Aug 28 , 2021
मुख्यमंत्री ने ली मध्यप्रदेश राज्य वन्य प्राणी बोर्ड की बैठक, कहा-वन अपराधों पर नियंत्रण के प्रयास सराहनीय भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वनों और वन्य-प्राणियों के संरक्षण के लिए प्रदेश में संचालित गतिविधियाँ स्थानीय निवासियों के भी अनुकूल हैं। बाघ संरक्षण के साथ ही चीता स्थापना प्रोजेक्ट और इससे जुड़ी गतिविधियों […]