• img-fluid

    गेहूँ से भरा ट्रक खाई में गिरने के बाद क्लीनर की मौत

  • October 07, 2024

    • देवास रोड पर तड़के हुई घटना-खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मारी और काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया

    उज्जैन। आज तड़के देवास रोड पर चंदेसरी बायपास पर हुए हादसे में एक ट्रक गहरे गड्ढे में जा गिरा और उसके क्लीनर की मौत हो गई। नागझिरी थाना पुलिस ने बताया कि घटना आज सुबह 5 बजे चंदेसरी बायपास पर हुई। कटनी से गेहूँ भरकर ट्रक उज्जैन लाया गया था। आज सुबह 5 बजे चालक ने ट्रक चंदेसरी बायपास पर खड़ा किया और किसी काम से चला गया। इसी दौरान पीछे से केले से भरा हुआ ट्रक तेज गति से दौड़ते हुए आया और खड़े ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से गेहूँ से भरा ट्रक पलटी खा गया और काफी दूर तक रगड़ाते हुए खाई में जा गिरा।


    दुर्घटना में उक्त ट्रक में सवार कंडक्टर किशोर पिता कन्हैयालाल जादौन उम्र 56 साल निवासी महू सवार था जिसकी दबने से मौत हो गई। हादसा होते ही टक्कर मारने वाले ट्रक का चालक वाहन से कूदकर भाग निकला। हादसा होते ही मार्ग में लोगों की भीड़ लग गई और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और खाई में पड़े ट्रक को निकलवाने के लिए मौके पर क्रेन बुलाई तथा ट्रक को बाहर निकलवाया गया। ट्रक के नीचे से ही कंडक्टर की लाश भी निकाली गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लेकर आए। पुलिस ने बताया कि ट्रक के नीचे कंडक्टर की लाश दबी पड़ी थी जिसे क्रेन की मदद से निकाला जा सका। पुलिस की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन उज्जैन आ गए थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव उनके सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बताया कि टक्कर मारने वाला ट्रक राजस्थान से केले लेकर आय था और वाहन भी राजस्थान का ही है। पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

    Share:

    निगम की पशु पकडऩे की गैंग सड़कों पर निकली..कुत्ता पकडऩे की गैंग का इंतजार

    Mon Oct 7 , 2024
    इंदौर गेट क्षेत्र में एक बच्चे को गाय ने सिंग से उठाकर फैंका था, विरोध के बाद हुई कार्रवाई शुरु उज्जैन। आज सुबह से नगर निगम में पशुपालकों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसकी शुरुआत बहादुरगंज क्षेत्र में पशुपालक पर कार्रवाई के साथ हुई। यहां से नगर निगम गैंग ने 15 गायें घर से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved