• img-fluid

    अपने ब्राउजर से कैश, कुकी और हिस्ट्री ऐसे करें साफ, सुपरफास्ट हो जाएगा कंप्यूटर

  • November 23, 2022

    नई दिल्ली. आपके ब्राउज़र (browser) में आपकी बहुत सारी जानकारी जमा होती है. आपके द्वारा देखी जाने वाली वेबसाइट्स, आपके पासवर्ड, ब्राउजिंग हिस्ट्री (browsing history), आपके द्वारा डाउनलोड किया गया डेटा, और बहुत कुछ. यह डेटा आपके पीसी पर समय के साथ जमा होता रहता है और आपके कंप्यूटर (computer) को धीमा कर देता है. इसलिए अपने ब्राउजर के कैशे, कुकीज और हिस्ट्री (Cache, Cookies and History) को को नियमित रूप से साफ करना समझदारी भरा फैसला होता है. इससे आपके कंप्यूटर में जगह खाली होती है, व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा होती है और कंप्यूटर की परफॉर्मेंस में सुधार होता है.

    इन्हें हटाने के बारे में जानने से पहले ये जान लें कि ये हैं क्या और इनका काम क्या होता है. आप जब किसी वेबसाइट पर जाते हैं तो आपको अक्सर एक पॉप दिखता है जो आपसे परमिशन मांगता है यह कुकीज है. कुकीज वह फाइलें हैं जो आपके द्वारा देखी जाने वाली वेबसाइट तैयार करती है. जब आप ब्राउजर पर कुछ ढूंढते हैं या उस साइट पर दोबारा विजिट करते हैं तो ये आपकी ब्राउजिंग जानकारी (browsing information) को ट्रैक करती हैं ताकि आपका एक्सपीरिएंस और सुविधाजनक बनाया जा सके.


    कैशे और हिस्ट्री
    जब आपकी किसी वेबसाइट पर विजिट करते हैं को कैशे उसके कुछ हिस्सों, जैसे तस्वीरों को याद कर लेता है और ताकि अगली विजिट के समय आपकी पसंद का वेबपेज तेजी से खुल सके. आपके द्वारा पूर्व में देखी गई वेबसाइटों की सूची आपकी हिस्ट्री होती है. आप अपनी हिस्ट्री साफ कर निजी जानकारी सुरक्षित रख सकते हैं.

    गूगल क्रोम पर कैसे करें डिलीट
    अपने पीसी पर क्रोम खोलें और ऊपर राइट कॉर्नर में तीन डॉट बटन पर क्लिक करें. ‘more tools’ और ‘clear browsing data’ चुनें. इसके बाद ब्राउज़िंग हिस्ट्री, डाउनलोड हिस्ट्री, कुकीज, अन्य साइट डेटा और कैशे को सलेक्ट करें. इसके बाद क्लियर डेटा पर क्लिक कर दें.

    आईओएस सफारी
    यदि आप सफारी का उपयोग करते हैं, तो शीर्ष मेनू पर जाएं फिर हिस्ट्री और उसके बाद क्लियर हिस्ट्री चुनें. अब उस टाइम फ्रेम का चयन करें जितने समय का डाटा आप साफ करना चाहते हैं और क्लियर हिस्ट्री पर क्लिक करें. आपकी ब्राउजिं हिस्ट्री और कैशे को हटा दिया जाएगा.

    मोजिला फायरफॉक्स
    टॉप राइट कॉर्नर में कोने में हैमबर्गर मेनू पर क्लिक करें. फिर बाएं पैनल से गोपनीयता और सुरक्षा विकल्प चुनें. नीचे कुकीज और साइट डाटा तक स्क्रॉल करें. उस बॉक्स को क्लिक करें जिस पर लिखा है कि फायरफॉक्स बंद होने पर कुकीज़ और साइट डाटा हटाएं. इसके बाद क्लियर डाटा पर क्लिक करें.

    Share:

    इंडोनेशियाः भूकंप ने मचाई तबाही, मृतकों की संख्या बढ़कर 268 हुई, अब भी 151 लापता

    Wed Nov 23 , 2022
    जकार्ता। इंडोनेशिया (Indonesia) में सोमवार को आए भूकंप (Earthquake) की त्रासदी ने बड़ी तबाही मचा दी है. यहां भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 268 पहुंच (Death toll rises 268 people) गई है, जबकि 151 लोग अभी भी लापता (151 people still missing ) बताए जा रहे हैं। भूकंप के झटके इतने जोरदार थे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved