बड़ी खबर

उत्तराखंड में बादल फटे, 14 की मौत, कई लापता

नई दिल्ली। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने भारी तबाही मचाई है। यहां बादल फटने और पहाड़ों के दरकने से 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग लापता हो गए। बारिश के कारण मुनस्यारी में बादल फटने के बाद अचानक गोरी नदी का जल स्तर बढ़ गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग लापता हो गए।

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बादल फटने से कई घर गिर गए हैं। साथ ही पानी के बहाव में कई लोगों के बहने की भी खबरें हैं। जानकारी के मुताबिक यहां 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग लापता हैं। मौसम विभाग की मानें तो यहां अगले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना है।
असम में फिर खतरा मंडराया
असम में भारी बारिश और बाढ़ के चलते 100 से अधिक लोगों की मौत और 50 लाख से अधिक लोगों के प्रभावित होने के बाद मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के बाद एक बार फिर लोगों में दहशत फैल गई है। अगले 2 दिन में प्रदेश में जोरदार बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बादल फटने से कई घर जमींदोज हो गए हैं। पहाड़ से अचानक आए मलबे में कई घर दब गए। साथ ही पानी के बहाव में कई लोगों के बहने की भी खबरें हैं। मिली जानकारी के मुताबिक यहां तीन लोगों की मौत हो गई है और 9 लोग लापता हैं। मौसम विभाग की मानें तो यहां अगले दो दिनों तक भारी बारिश परेशानी का सबब बन सकती है।
रविवार की रात हुई भारी बारिश के बाद यहां मुनस्यारी के टागा गांव और बंगापानी के गेला गांव मे बादल फटने से तबाही मच गई। कई घर देखते ही देखते जमींदोज हो गए। गेला गांव में 3 लोगों के घर के मलबे में दबने से मौत हो गई वहीं, यहां 3 अन्य घायल हो गए। इसके अलावा टागा में 9 लोग लापता हैं और एक व्यक्ति घायल के घायल होने की खबर है। बादल फटने के बाद रास्ते के बह जाने से यहां के लोग गांव में ही फंस गए हैं। उनके बाहर किसी भी इलाके से जुड़ने का कोई रास्ता नहीं बचा है। घटना के बाद राहत-बचाव कार्य टीम को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।
उत्तराखंड में भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं। सबसे ज्यादा नुकसान मुनस्यारी में एक पुल पानी में समा गया। मुनस्यारी में चीन सीमा तक जाने वाली मेलम सड़क को भी काफी नुकसान पहुंचा है। कई जगहों पर इस सड़क में दरार आ गई है। हाल ही में इस सड़क की मरम्मत की गई थी। मेलम रोड के टूट जाने से गांववालों के साथ-साथ सेना को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के हरिद्वार पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है। उत्तराखंड के साथ साथ दूसरे पहाडी राज्य हिमाचल में भी बारिश आफत बन रही है। कई जगहों पर लैंडस्लाइड की खबर है। कुल्लू के सैंज रोड पर लैंडस्लाइड और बाढ के चलते ट्रैफिक रुक गया। इसी तरह किन्नौर में बाढ से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। सेब के बगीचे तालाब में तब्दील हो गए और पूरी फसल चौपट हो गई। उत्तराखंड और हिमाचल के साथ पंजाब और हरियाणा में भी मंगलवार तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
शिमला मौसम विज्ञान केंद्र ने 24 जुलाई तक राज्य में बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा कि सोमवार को बहुत भारी बारिश के लिए ‘आरेंज’ अलर्ट और मंगलवार को भारी बारिश के लिए ‘यलो अलर्ट’ जारी किया गया है। विभाग ने कहा कि राज्य के मैदानी भागों, कम ऊंची और मध्यम पहाड़ियों में अगले 3 दिनों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
इससे पहले शनिवार को भी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश के बाद गोरी नदी के पानी में 4 घर बह गए। यहां बंगापानी सब डिवीजन के चौरी बागर गांव में शनिवार रात भारी बारिश से उफनाई गोरी नदी के पानी में चार मकान, कुछ मवेशी और खेती की जमीन बह गई। हालांकि लोगों को वहां से पहले ही बाहर निकाल लिया गया था।
प्रभावित परिवारों को मुआवजे के रूप में 1.19 लाख रुपये की राशि के अलावा 20 किलोग्राम राशन और अन्य जरूरी सामान मुहैया कराया गया। सीमावर्ती जिले के बंगापानी, मुनस्यारी और धारचूला के जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले सभी मुख्य मोटर मार्ग बारिश के कारण बंद हैं। तवाघाट से लिपुलेख सड़क तीन स्थानों पर बंद है, जबकि जौलजीबी से मुनस्यारी और मुनस्यारी से थल तक के मार्ग सड़कों पर मलबा आने के कारण दो स्थानों पर बंद हैं।

Share:

Next Post

पीएम मोदी के 56 इंची आइडिया पर चीनी अटैकः राहुल गांधी

Mon Jul 20 , 2020
राहुल गांधी ने नया वीडियो जारी कर किया मोदी पर हमला नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी वीडियो सीरीज का एक और क्लिप जारी किया है। राहुल ने इस वीडियो में चीन को लेकर अपने विचार साझा किए हैं, साथ ही उसकी विस्तारवादी नीति के बारे में भी जानकारी दी है। […]