बड़ी खबर राजनीति

CM बसवराज बोम्मई ने BJP की हार कबूल की, कहा-तमाम कोशिशों के बावजूद लक्ष्य हासिल नहीं हो सका

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने विधानसभा के चुनाव (Karnataka assembly election) में भारतीय जनता पार्टी की हार को कबूल कर लिया है. दोपहर तक के चुनावी नतीजों में कांग्रेस (Congress) की बढ़त 120 के पार चली गई. गुरुवार को हुए विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह मतगणना शुरू होने पर कांग्रेस पार्टी ने सुबह 10 बजे तक 113 के बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया था. इसके बाद बोम्मई ने संवाददाताओं से कहा कि ‘प्रधानमंत्री और बीजेपी कार्यकर्ताओं की तमाम कोशिशों के बावजूद हम लक्ष्य हासिल नहीं बना पाए हैं. एक बार पूरे नतीजे आने के बाद हम एक गहन मंथन करेंगे.’

बसवराज बोम्मई ने कहा कि ‘हम इस नतीजे को लोकसभा चुनाव में वापसी की अपनी कोशिश के तौर पर ले रहे हैं.’ बोम्मई ने पहले कहा था कि उन्हें भाजपा की जीत का पूरा भरोसा है. उन्होंने दावा किया था कि कांग्रेस अन्य दलों तक पहुंच बढ़ाने की कोशिश कर रही है क्योंकि उसे अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है. बोम्मई ने ये भी कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी विजयी होकर वापसी करेगी. बोम्मई ने कहा कि एक बार नतीजे आने के बाद विभिन्न स्तरों पर हुई कमियों की एक विस्तृत जांच की जाएगी. दोपहर तक कांग्रेस 124 सीटों पर आगे चल रही थी, जबकि भाजपा 69 सीटों पर और जद (एस) 24 सीटों पर आगे थी.


बहरहाल सीएम बोम्मई का काफिला हावेरी में फंस गया क्योंकि रास्ते में कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी पार्टी की जीत का जश्न मना रहे थे. इससे पहले कई एग्जिट पोल में त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी की गई थी. जबकि कुछ ने कांग्रेस को बहुमत के साथ सत्ता में लौटते हुए दिखाया था. वहीं कुछ एक्जिट पोल में बीजेपी को भी आगे दिखाया गया. अगर त्रिशंकु विधानसभा होती तो जनता दल (सेक्युलर) किंगमेकर की भूमिका निभा सकती थी. इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस ने जमकर प्रचार अभियान चलाया. इस चुनाव के नतीजे को भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Share:

Next Post

महंगाई में नरमी, अब क्या ब्याज के मोर्चे पर भी मिलने वाली है राहत

Sat May 13 , 2023
  नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को अप्रैल में खुदरा मुद्रास्फीति के घटकर 4.7 प्रतिशत पर आ जाने को बेहद संतोषजनक बताया. उन्होंने कहा कि इससे मौद्रिक नीति की दिशा सही होने का भरोसा पैदा होता है. राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (NSO) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, […]