बड़ी खबर राजनीति

गुजरात भाजपा में बढ़ा विवाद: सभी मंत्रियों को हटाना चाहते हैं सीएम भूपेंद्र पटेल, रूपाणी के घर पहुंचे कई विधायक

अहमदाबाद। गुजरात में नेतृत्व में बदलाव के बाद आज बुधवार को कैबिनेट का विस्तार हो सकता है। लेकिन कैबिनेट विस्तार करने से पहले पार्टी में अंदरूनी कलह की बातें भी सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि भूपेंद्र पटेल पूरे मंत्रिमंडल में बदलाव चाहते हैं, जिसे लेकर पार्टी के कई नेता नाखुश बताए जा रहे हैं और इसी वजह से पहले मंत्रियों का शपथग्रहण दोपहर में होना था, जिसे शाम तक के लिए टाल दिया गया है।  

रूपाणी, नितिन पटेल समेत कई नेता नाराज
जानकारी के अनुसार भूपेंद्र पटेल के इस फैसले से पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, मौजूदा डिप्टी सीएम नितिन पटेल और मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा नाराज बताए जा रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि डिप्टी सीएम नितिन पटेल को केवल मंत्री के रूप में कैबिनेट में शामिल किए जा सकता है, जिससे पार्टी में आपसी टकराव बढ़ने की संभावना बताई जा रही है।


लगभग सभी मंत्रियों को हटाने पर विचार, रूपाणी के घर पहुंचे कई विधायक
भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 90 फीसदी से अधिक मंत्रियों को हटाने पर विचार किया जा रहा है। सिर्फ एक या दो मंत्री ऐसे होंगे जिनको दोबोरा मंत्री बनाया जाएगा। इसको लेकर अब पार्टी के अंदर ही तनातनी शुरू हो गई है। कई विधायक पूर्व सीएम रूपाणी के घर पहुंच रहे हैं।  इनमें ईश्वर पटेल, ईश्वर परमार, बचु खाबड़, वासण आहीर, योगेश पटेल शामिल हैं।

गुजरात के नए मंत्री आज लेंगे शपथ : भाजपा प्रवक्ता
वहीं पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता यमल व्यास ने बताया कि नए मंत्रियों के नाम अभी घोषित नहीं हुए हैं, ये मंत्री राजधानी गांधीनगर में दोपहर दो बजे के बाद शपथ लेंगे।

कुछ इस तरह से हो सकता है मंत्रिमंडल
ऐसी अटकलें हैं कि पटेल अपने मंत्रिमंडल में कई नए चेहरों को शामिल करेंगे और कई पुराने नेताओं को युवा नेताओं के लिए जगह खाली करनी पड़ सकती है। साथ ही कई महिलाओं को भी जगह मिल सकती है। जातीय समीकरण को बिठाने के साथ अच्छी छवि के नेताओं को मंत्रिमंडल में खास तवज्जो दिए जाने की रणनीति है।

Share:

Next Post

नगरीय क्षेत्र के 99 आवासीय पट्टा वितरण कार्यक्रम संपन्न

Wed Sep 15 , 2021
जनपद पंचायत के नवनिर्मित नवीन भवन का लोकार्पण एवं 46 सामुदायिक स्वच्छता परिसर का भूमिपूजन हुआ महिदपुर। जनपद पंचायत के नव निर्मित नवीन भवन का लोकार्पण कार्यक्रम एवं सामुदायिक स्वच्छता परिसर 46 कुल स्वीकृत राशि 1 करोड़ 78 लाख का भूमि पूजन व नगरीय क्षेत्र के 99 आवासीय पट्टों का हितग्राहियों को वितरण कार्यक्रम क्षेत्र […]