img-fluid

भोपाल रेलवे स्टेशन में CM ने किया VIP लाउंज का शुभारंभ, 50 रुपए में मिलेगी ये सुविधाएं

June 25, 2025

भोपाल। राजधानी भोपाल रेलवे स्टेशन (Bhopal Railway Station) के प्लेटफॉर्म नंबर-1 की ओर नई बिल्डिंग में वीआइपी लाउंज का शुभारंभ बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Chief Minister Dr Mohan) ने किया। यहां यात्रियों को आराम के साथ मनोरंजन भी मिलेगा। एग्जीक्यूटिव लाउंज में यात्रियों को होटल जैसी लग्जरी सुविधाएं दी जाएंगी। यात्रियों को सिर्फ बैठने की नहीं बल्कि चाय-कॉफी, कुकीज, इंडोर गेस और यूजिक के साथ-साथ मनोरंजन के साथ 100 रुपए में नहाने की सुविधा भी मिलेगी।

लाउंज को पारंपरिक वेटिंग रूम से एक कदम आगे बढ़ाते हुए यहां गेमिंग के भी ऑप्शन दिए गए हैं। यात्रियों, खासकर बच्चों और परिवारों के लिए लूडो, केरम, सांप-सीढ़ी जैसे गेस की व्यवस्था की गई है। इससे स्टेशन पर रुकना अब बोरियत भरा नहीं बल्कि एक अच्छा अनुभव बनेगा। 200 रुपए में यात्री अनलिमिटेड शाकाहारी बुफे का लाभ ले सकते हैं, जिसमें इडली-सांभर, बड़ा, छोले-भटूरे, वेज बिरयानी, पास्ता, फ्रेंच फ्राइज, वेज थाली जैसी कई स्वादिष्ट डिशेज शामिल हैं।


50 रुपए में मिलेगा ये सब
1- एसी हॉल और आरामदायक सोफे
2- चाय/कॉफी, कुकीज
3- न्यूज पेपर और मैगजीन
4- फ्री WiFi और मोबाइल चार्जिंग पॉइंट
5- LED टीवी और म्यूजिक सिस्टम
6- ट्रेन की जानकारी के लिए डिजिटल डिस्प्ले

लंबी यात्रा के बाद तरोताजा होने के लिए 100 रुपए में आपको नहाने की सुविधा मिलेगी। जिसमें तौलिया, शैंपू और साबुन शामिल हैं। इसके अलावा, जो यात्री थोड़ा प्राइवेट और शांत माहौल चाहते हैं, उनके लिए 100 रुपए में VIP एग्जीक्यूटिव लाउंज भी है। यहां रीक्लाइनर चेयर, गेम एक्टिविटी और स्नैक्स उपलब्ध होंगे। लाउंज के साथ रूफटॉप लाउंज भी विकसित किया गया है, जहां यात्री बैठकर लाइव मैच, म्यूजिक और अन्य कार्यक्रमों का आनंद ले सकते हैं। यहां से यात्री चाय, कॉफी और अन्य व्यंजन ऑर्डर कर सकते हैं। हर विजिटर को वेलकम ड्रिंक और मिनरल वाटर की बोतल मुफ्त दी जाएगी।

रूफटॉप एरिया में कॉन्फ्रेंस और मीटिंग स्पेस भी बनाया गया है। 200 रुपए प्रति व्यक्ति के पैकेज में प्रोजेक्टर, मीटिंग स्पेस, चाय, कॉफी और स्नैक्स की व्यवस्था होगी। यानी, अब ट्रेन का इंतजार करते हुए आप अपनी मीटिंग भी निपटा सकते हैं, वो भी बिना किसी होटल की बुकिंग के। परिवार के साथ सफर करने वालों के लिए बेबी फीडिंग रूम भी बनाया गया है। इसके अलावा, क्लॉक रूम और लगेज लॉकर की सुविधा भी दी गई है। अगर कोई यात्री स्टेशन से बाहर जाना चाहता है, तो वो बैग लॉक करके आराम से बाहर जा सकता है और लौटने पर सामान ले सकता है।

Share:

  • 12वीं की छात्रा ने SSP से लगाई गुहार, कहा- साहब मुझे पढ़ना है, परिजन बुजुर्ग से कराना चाहते हैं शादी

    Wed Jun 25 , 2025
    मेरठ। पापा मुझे पढ़ना है, पढ़ लिखकर अफसर बनना है। मुझे अभी शादी नहीं करनी है। यह बात मंगलवार को 12वीं की छात्रा ने एसएसपी ऑफिस (SSP Office) पर बताई। छात्रा के अनुसार परिजन जबरन उसकी शादी एक बुजुर्ग से कराना चाहते है। छात्रा ने परिजनों पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसएसपी ऑफिस पर शिकायत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved