• img-fluid

    कौशल विकास घोटाले में चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी पर आया CM जगन का बयान, कही ये बात

  • September 17, 2023

    नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने तेदेपा नेता चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी को लेकर पहली बार बयान दिया है। उन्होंने कहा, “पूर्व सीएम और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को तेलंगाना एमएलसी चुनावों को प्रभावित करने के लिए नकद का इस्तेमाल करते हुए दिखने वाले ऑडियो और वीडियो टेप के साथ पकड़ा गया था। पर कोई भी निडर होकर सच बताने के लिए तैयार नहीं है क्योंकि उन्होंने जो चुराया है, उसमें वे हितधारक हैं।”


    उन्होंने कुछ मीडिया हाउस पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब कौशल घोटाले में दोष स्पष्ट है, तो जिसने कहा था कि वे सवाल करेगें, अब चुप हैं और अपने लिए एक सौदा तय कर रहे हैं। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने शनिवार को तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू पर निशाना साधते हुए उन पर करोड़ों रुपये के आंध्र प्रदेश कौशल विकास निगम घोटाले का ‘मुख्य साजिशकर्ता’ होने का आरोप लगाया।

    मुख्यमंत्री ने पिछले दशकों में कई अनियमितताओं में कथित संलिप्तता के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री का ‘समर्थन’ करने के लिए चुनिंदा मीडिया घरानों पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘न केवल राज्य सरकार की एजेंसियों बल्कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी इस फर्जी समझौते (कौशल कास मामले) में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया है। रेड्डी ने पूर्वी गोदावरी के निडादवोलु में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “इस घोटाले को अंजाम देने वाले व्यक्ति चंद्रबाबू नायडू हैं।”

    Share:

    मसूरी के कैमल बैक में एक होटल में लगी भीषण आग

    Sun Sep 17 , 2023
    मसूरी (Mussoorie)। उत्तराखंड के मसूरी शहर (Mussoorie city of Uttarakhand) में कुलड़ी कैमल बैक में होटल रिंक में भीषण आग (Major fire in hotel rink) लग गई। आग लगते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और धुएं से इलाका पट गया। सूचना पर फायर और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। आग की घटना से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved