img-fluid

दिल्ली चुनाव में चला CM मोहन यादव का जादू, जिन 12 सीटों पर किया प्रचार, 11 पर मिली जीत

  • February 08, 2025

    नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इस चुनाव में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) का जादू भी खूब चला है। दरअसल सीएम मोहन यादव ने दिल्ली चुनाव (Delhi elections) में बीजेपी के लिए 12 सीटों पर प्रचार की कमान संभाली थी। इन 12 सीटों में से 11 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों को जीत मिली है।

    सीएम मोहन यादव, दिल्ली में बीजेपी की जीत के बड़े सहभागी बनकर उभरे हैं। मालवीय नगर, नजफगढ़, उत्तम नगर, विकासपुरी, नांगलोई, त्रिनगर, बादली, मुस्तफाबाद, रोहिणी, मादीपुर, हरीनगर सीटों पर सीएम मोहन यादव के प्रचार का असर साफ दिखाई दिया है। 12 में से सिर्फ एक सीट शीलमपुर पर बीजेपी को हार मिली है।

    Delhi Assembly elections

    सीएम मोहन यादव ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा, ‘दिल्ली में खिला, विकास का कमल…। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक विजय की प्रदेशवासियों एवं भाजपा परिवार के सभी साथियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह महाविजय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों, ‘विकसित भारत-भ्रष्टाचार मुक्त दिल्ली’, सुशासन के संकल्प व दिल्ली की जनता के समर्थन और आशीर्वाद का सुफल है। इस महाविजय के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा एवं समस्त समर्पित कार्यकर्ताओं को बधाई तथा देवतुल्य जनता का आभार व्यक्त करता हूं।’

    पीएम मोदी ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा, ‘जनशक्ति सर्वोपरि! विकास जीता, सुशासन जीता। दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार।

    दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है। इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो। मुझे बीजेपी के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया। अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे।’

    Share:

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और भाजपा की नीतियों के प्रति विश्वास की जीत - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

    Sat Feb 8 , 2025
    नई दिल्ली । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व (Leadership of Prime Minister Narendra Modi) और भाजपा की नीतियों के प्रति विश्वास की जीत है (Is a Victory of Faith in policies of BJP) । लगभग 27 साल बाद दिल्ली की जनता ने भाजपा को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved