आचंलिक राजनीति

ग्वालियर में सीएम शिवराज ने किया ऐलान

  • कल होगा नए मंत्रियों को विभागों का बंटवारा

ग्वालियर मध्यप्रदेश में एन केन प्रकारेण कांग्रेस की 15 माह पुरानी कमलनाथ सरकार को कांग्रेस को ही छोड़ कर आए कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके 22 पूर्व विधायकों के सहारे भाजपा ने शिवराज सरकार तो बना ली, लेकिन पहले मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लंबी चली जद्दोजहद और अब नए मंत्रियों को विभागों के बंटवारे को लेकर भाजपा और शिवराज दोनों ही ऐसे चक्रव्यूह में उलझ गए हैं, जिसका अब तक सियासी समाधान 10 दिन बीत जाने के बावजूद भी नहीं ढूंढ पाए हैं। मध्यप्रदेश में 10 दिन पहले शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार में 20 कैबिनेट और 8 राज्य मंत्री यानी कुल मिलाकर 28 नए मंत्रियों को मंत्री पद की शपथ दिलवाई गई थी, लेकिन इतने दिन बीत जाने के बावजूद सीएम शिवराज और कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच नए मंत्रियों को विभागों का बंटवारा को लेकर अब तक आम सहमति नहीं बन पाने के कारण सीएम शिवराज अब तक नए मंत्रियों को विभागों का बंटवारा नहीं कर पाए हैं। जिस कारण मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को बैठे-बिठाए उनकी बेबसी का मजाक उड़ाने और तंज कसने का मौका मिल गया है। मंत्रियों को विभागों का बंटवारा नहीं कर पाने की किरकिरी झेल रहे सीएम शिवराज सिंह चौहान आज ग्वालियर और मुरैना के दौरे पर हैं। ग्वालियर दौरे के दौरान सीएम शिवराज ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि कल यानी रविवार को नए मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया जाएगा। इससे पहले खबर यह थी कि सीएम शिवराज और सिंधिया के बीच आम सहमति नहीं बन पाने के कारण मंत्रियों को विभागों के बंटवारे का फैसला पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को सौंप दिया गया है। सूत्रों की माने तो सिंधिया अपने समर्थक मंत्रियों को राजस्व, आबकारी और परिवहन सहित कई मलाईदार विभागों को दिलवाने के लिए अड़ गए हैं , जिस पर शायद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहमत नहीं थे। इसी कारण अब तक मंत्रियों के विभागों का बंटवारा संभव नहीं हो सका है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर में आज नाराज नेताओं एवं पूर्व मंत्री जय भान सिंह पवैया एवं माया सिंह से भी मुलाकात करने वाले हैं।

नाराज जयभान सिंह पवैया ने सिंधिया समर्थक मंत्रियों पर कसा तंज

इस बीच शिवराज मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए गए नाराज पूर्व मंत्री व भाजपा के कद्दावर नेता जयभान सिंह पवैया ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के ग्वालियर और मुरैना दौरे के दौरान सिंधिया समर्थक मंत्रियों पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है कि नए मंत्री गण जब ग्वालियर आए तो लक्ष्मी बाई की समाधि पर दो फूल क्यों नहीं चढ़ाए। पवैया ने यह भी ट्वीट किया कि प्रजातंत्र और मंत्रिपरिषद शहीदों के ही खून से उपजे हैं। पवैया के इस तंज भरे ट्वीट के बाद अब भी साफ हो गया है कि उनकी नाराजगी दूर नहीं हुई है। हालांकि उन्हें आज सीएम शिवराज सिंह चौहान मनाने की कोशिश कर सकते हैं। इसके पहले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी उन्हें मनाने की कोशिश की थी।

Share:

Next Post

मुख्यमंत्री ने दिये संकेत, रविवार को होगा मंत्रियों को विभागों का बंटवारा

Sat Jul 11 , 2020
ग्वालियर/भोपाल। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल विस्तार को दस दिन बाद भी मंत्रियों को विभागों का बंटवारा नहीं हो पाया है, लेकिन अब मुख्यमंत्री ने संकेत दिये हैं कि रविवार को मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया जाएगा। दरअसल, शनिवार को शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार को पूरे दस दिन हो गए हैं, […]