उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

सीएम शिवराज ने भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किए

उज्जैन। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को एक दिवसीय प्रवास पर उज्जैन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन नन्दी हाल से किये। दर्शन उपरान्त मन्दिर के पुजारियों द्वारा स्वस्तिवाचन और शान्तिपाठ किया गया।

इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक बहादुरसिंह चौहान, माखनसिंह, विवेक जोशी, बहादुरसिंह बोरमुंडला, महाकालेश्वर मन्दिर के पुजारी प्रदीप गुरू, महेश गुरू, पं.रमण गुरू, भूषण गुरू, यश गुरू, पवन गुरू, प्रशासनिक अधिकारियों में संभागायुक्त आनन्द कुमार शर्मा, आईजी राकेश गुप्ता, डीआईजी मनीष कपूरिया, कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, एडीएम बिदिशा मुखर्जी, प्रशासक महाकालेश्वर मन्दिर समिति सुजानसिंह रावत एवं अन्य नागरिक मौजूद थे।

इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने निर्धारित समय पर उज्जैन पुलिस लाईन स्थित हेलीपेड पर पहुंचे, जहां सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, बहादुरसिंह चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री के साथ उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव भी उज्जैन पहुंचे। हेलीपेड पर संभागायुक्त  आनन्द कुमार शर्मा, आईजी राकेश गुप्ता, डीआईजी मनीष कपूरिया, कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगवानी की।

Share:

Next Post

चीन में कोराना रिटर्न, झिनजियांग में लाकडाउन

Fri Jul 17 , 2020
नई दिल्ली । चीन में एक बार फिर कोरोना वायरस का प्रकोप बड़े पैमाने पर सामने आया है। इसके चलते झिनजियांग प्रांत में लाॅकडाउन लगा दिया गया है। अचानक किए गए लॉकडाउन के चलते वहां हजारों यात्री फंसे हुए हैं और स्थानीय लोग अपनी ज़रूरतों के सामान इकट्ठा करने में लगे हैं। चीन की स्थानीय […]