बड़ी खबर

अखिलेश के इस बयान का CM योगी का पलटवार, कहा- ‘भाषण में भैंस के दूध का ज्‍यादा असर दिखा’

लखनऊ। यूपी विधानसभा में मंगलवार को भी सत्‍ता पक्ष और विपक्ष के बीच वाक युद्ध जारी रहा। इस दौरान कई बार जमकर ठहाके भी लगे। ऐसा ही एक अवसर तब आया जब सीएम योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अखिलेश यादव द्वारा कल गोबर को लेकर कही गई बात का जवाब दिया। सीएम ने कहा कि हमसे नहीं तो कम से कम चाचा शिवपाल से सीख लिए होते, इस पर सत्‍ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष के सदस्‍य भी हंस पड़े। खुद अखिलेश भी मुस्‍कुराते नज़र आए। दरअसल, कल अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कन्‍नौज के इत्र उद्योग के विकास की मांग उठाते हुए कहा था कि हमें गोबर प्‍लांट नहीं चाहिए…वो आप गोरखपुर ले जाइए। हमें तो कन्‍नौज के इत्र उद्योग का विकास चाहिए। परफ्यूमरी पार्क चाहिए। आज सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने उनका जवाब दिया। सीएम योगी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने यदि गो-सेवा की होती तो उसी तरह बोले भी होते लेकिन भाषण में भैंस के दूध का ज्‍यादा असर दिखाई दे रहा था। गाय का कम था।

सीएम ने कहा कि बहुत सारे लोग फैट कंटेंट की दृष्टि से भैंस का दूध पसंद करते हैं। उन्‍हें तो (सपा सदस्‍यों की ओर इशारा करते हुए) ‘जिसकी लाठी उसकी भैंस’ की तर्ज पर काम करना है। सीएम ने कहा नेता प्रतिपक्ष ने कन्‍नौज की चिंता जरूर की। आपके इत्र वाले मित्र तो बहुत कुछ गुल खिला रहे थे लेकिन इत्र उद्योग के लिए बीजेपी सरकार ने ईमानदारी से काम किया है। वर्तमान में अकेले कन्‍नौज से इत्र का 800 करोड़ का व्‍यापार हो रहा है। ‘एक जिला-एक उत्‍पाद’ योजना से कन्‍नौज जुड़ा है। पिछले पांच साल में 55 नई इकाइयां लगी हैं। यद्यपि पहले से भी वहां इकाइयां थीं। 375 इकाइयां वहां काम कर रही हैं। कोरोना काल खंड में भी हम लोगों ने 2.7 मिलियन यूएस डॉलर का इत्र निर्यात किया है।



सीएम योगी ने आरोप लगाया कि सपा सरकार घोषणा करने में बड़ी माहिर थी, करती कुछ नहीं थी। 30 एकड़ जमीन पर इत्र पार्क और संग्रहालय कन्‍नौज के नाम पर राज्‍य सरकार परियोजना को आगे बढ़ा चुकी है। 100 करोड़ रुपए का प्रावधान भी किया गया। आईआईटी कानपुर को थर्ड पार्टी जोड़ा गया है। कन्‍नौज के इत्र की खुश्‍बू वैश्विक स्‍तर पर अब दमक रही है। एक जिला एक उत्‍पाद योजना हमारे पूर्वजों की थाती है जो हमें विरासत में प्राप्‍त हुई है। आज देश के सबसे अधिक जीआई उत्‍पाद यूपी में प्राप्‍त हो रहे हैं।

हमसे न सही चाचा शिवपाल से ही सीख लिया होता…
सीएम योगी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष, एक तरफ किसान की बात कर रहे थे। दूसरी तरफ उन्‍हें गोबर में बदबू नज़र आ रही थी। कैसी विडम्‍बना है। हमारे यहां गाय का गोबर तो बड़ा पवित्र माना गया है। हो सकता है कि नेता प्रतिपक्ष पूजा न करते हों, हम लोगों से न सही यदि चाचा शिवपाल से ही सीखा होता तो पता चल जाता कि पूजा कैसे होती है और पूजा में जब…। आप देखते हुोंगे कि पूजा जब होती है तो हर जगह मूर्ति नहीं होती…हां…गाय का गोबर… यही चाचा के सम्‍पर्क में आने का परिणाम है ये। आप गोवर्धन को कहते हैं कि गोबर हमें नहीं चाहिए। भारत की कृषि प्रधान व्‍यवस्‍था बिना गाय और बिना गाय के गोबर के नहीं हो सकती। यह पूजा से लेकर, संस्‍कार से लेकर भारत की कृषि प्रधान व्‍यवस्‍था तक इसका महत्‍व है। नेचुरल फार्मिंग बगैर गोमाता के संभव नहीं है। लेकिन आपको गाय के गोबर में बदबू आती है। यदि आपने पूजा की होती और गाय के गोबर को लक्ष्‍मी के रूप में रखा होता पता होता कि भारत की समृद्ध‍ि का प्रतीक तो यहीं से प्रारम्‍भ होता है। आप यह प्रश्‍न यहां नहीं किए होते। सीएम ने कहा कि कन्‍नौज प्रदेश का हिस्‍सा है। हम किसी से भेदभाव नहीं करते।

Share:

Next Post

भाजपा विधायक पर पत्रकार के अपहरण और मारपीट का आरोप

Tue May 31 , 2022
कटनी । मध्य प्रदेश (MP) के कटनी जिले (Katani District) से भारतीय जनता पार्टी के विधायक (BJP MLA) और पूर्व मंत्री (Former Minister) संजय पाठक (Sanjay Pathak) पर कथित तौर पर एक पत्रकार के अपहरण और उसके साथ मारपीट करने (Kidnapping and Assaulting A Journalist) का आरोप लगा है (Accused) । पुलिस इस मामले की […]