भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

दो दिन की मामूली राहत के बाद फिर बढ़ेगी ठंड, कई शहरों में शीतलहर के आसार

भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड से फिलहाल प्रदेशवासियों को राहत है। राजधानी भोपाल में दिन के समय गुनगुनी लगने वाली धूप हल्की तीखी लग रही है, वहीं शाम के समय ठंड का एहसास हो रहा है, लेकिन हाड़कपाने वाली ठंड से राहत है। मौसम विभाग के अनुसार दो-तीन दिन की मामूली राहत के बाद प्रदेश में ठंड फिर बढ़ने लगेगी। 
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले सप्ताह मध्य प्रदेश के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहा जिसके चलते शीतलहर का प्रकोप देखने को मिला और पूर्वी भागों में घना कोहरा भी छाया रहा। वहीं अब दो-तीन दिन की मामूली राहत के बाद एक बार फिर प्रदेश में उत्तर भारत में बर्फबारी अब असर दिखाएगी। भोपाल में रात में तापमान 1 से 2 डिग्री तक नीचे आ सकता है, वहीं शहडोल संभाग के छतरपुर, रीवा, पन्ना जिलों में शीतलहर चलने के आसार हैं। सीधी और नरसिंहपुर जिले में कोल्ड-डे हो सकता है। इन जगहों के लिए ठंड का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौसम विभाग के साप्ताहिक मौसम अनुमान के मुताबिक इस सप्ताह मध्य प्रदेश में सभी जगहों पर मौसम मुख्यत: साफ और शुष्क रहेगा। बारिश की संभावना जबलपुर, मंडला, कटनी, बालाघाट, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रतलाम ग्वालियर, गुना, सागर, सतना, पन्ना समेत राज्य के किसी भी जिले में नहीं है। उत्तरी हिस्सों में 25 से 27 दिसम्बर के बीच हवा की दिशा पश्चिमी रहेगी जिससे इन भागों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से नीच रहेंगे और अच्छी सर्दी जारी रहेगी। 28 से पूरे राज्य में हवा की दिशा फिर से बदल जाएगी और तापमान में गिरावट का क्रम रुक जाएगा।

 

Share:

Next Post

सिंघाड़ा है पौष्टिकता से भरपूर और कई बीमारियों में भी फायदेमंद 

Sat Dec 26 , 2020
बेगूसरा। पानी फल कहे जाने वाले सिंघाड़ा की खेती यूं तो पूरे मिथिला में जोर-शोर से होती है। लेकिन बेगूसराय के बखरी में सिंघाड़ा की खेती प्रमुखता से होती है। व्रत-उपवास में और फल के रूप में खाया जाने वाला यहां का सिंघाड़ा मशहूर है और बेगूसराय के विभिन्न क्षेत्र ही नहीं बल्कि खगड़िया, समस्तीपुर […]