भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कलेक्टर, डीआईजी ने किया कन्टेनमेंट जोन का निरीक्षण

संत नगर। उपनगर में लॉक डाउन लगने के बाद कोरोना पेशेंटो की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। गुरुवार को जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया तथा डीआईजी इरशाद वली ने बैरागढ़ क्षेत्र में बने कन्टेनमेट जोन का एसडीओपी दीपक नायक ,थाना प्रभारी शिवपाल कुशवाहा व पी डब्लू डी कै वरिष्ठ अधिकारियो के साथ निरीक्षण किया गया व आगामी त्योहार को देखते हुए अधिक अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
लॉकडाउन लगने के बाद संत हिरदाराम नगर में कोरोना पेशेंट की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है यहां पर सबसे ज्यादा करोना पॉजिटिव बी ओल्ड 15 स्टेशन रोड पर है जहां पर एक ही परिवार के 7 लोग कोरोना पोजिटव पाए गए इसी तरह सिंधु समाज स्कूल के पास एक परिवार के पांच लोग पॉजिटिव मिले हैं तथा कैलाश नगर साईं रेसिडेंसी में भी एक ही परिवार के 6 सदस्य पॉजिटिव मिले हैं जिन्हें उपचारत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इन तीनों क्षेत्रों को कंटेंप्ट एरिया घोषित कर वहा निवासरत लोगों को कोरोटाइम किया गया है।

Share:

Next Post

सुविधाओं का दावा, फिर भी एक वीआईपी नहीं पहुंचा सरकारी अस्पताल

Sat Aug 1 , 2020
कोरोना संक्रमित होने पर निजी अस्पताल में करा रहे इलाज भोपाल। सरकारों द्वारा अभी तक यह दावा किया जाता रहा है कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में बेहतर उपचार एवं सुविधाएं है, इसके बावजूद भी कोरोना का इलाज कराने के किए एक भी व्हीआईपी (अफसर, मंत्री, विधायक)किसी भी सरकार अस्पताल में पहुंचा है। प्रदेश में […]