चंडीगढ़ । पंजाब में ऑक्सीमीटर के इस्तेमाल करने की आम आदमी पार्टी की योजना पर स्वास्थ्य मंत्री ने निशाना साधा है. बलबीर सिंह सिद्धू का कहना है कि योजना राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के और अधिक फैलने का कारण बन सकती है.
इसको लेकर सिद्धू ने बताया कि बिना संक्रमण मुक्त किए कई लोगों पर बार-बार ऑक्सीमीटर का इस्तेमाल सामुदायिक संक्रमण फैला सकता है. उन्होंने लोगों में ऑक्सीजन का स्तर मापने के लिए ऑक्सीमीटर को अरविंद केजरीवाल की पार्टी का ‘गेम-प्लान’ बताया.
बतादें, दो सितंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं को गांव-गांव में ऑक्सीजन स्तर मापने के लिए अभियान चलाने को कहा था. जिसका प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी ने कड़ा विरोध किया था. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने तो अरविंद केजरीवाल को पंजाब से दूर रहने तक की नसीहत दे दी थी. उन्होंने कहा था कि ऑक्सीमीटर अभियान शुरू करने के बजाए मुख्यमंत्री दिल्ली पर ध्यान दें. पंजाब के मुख्यमंत्री के बाद अब स्वास्थ्य मंत्री सिद्धू ने प्रतिक्रिया दी है.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved