विदेश

ट्रंप की संपत्ति पिछले एक साल में कैसे 60 करोड़ अमेरिकी डॉलर घटी

वाशिंगटन। फोर्ब्स पत्रिका ने रिपोर्ट जारी की है जिसके मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कुल संपत्ति पिछले एक साल में 60 करोड़ अमेरिकी डॉलर घटी है। ट्रंप की कुल संपत्ति 2.5 अरब डॉलर बताई गई है। पत्रिका की ओर से जारी 400 सबसे अमीर अमेरिकी लोगों की सूची में ट्रंप को 339वां स्थान मिला है।

वह पिछले एक वर्षों में 64 पायदान नीचे चले गए हैं। फोर्ब्स के अनुसार न्यूयॉर्क में ट्रंप की नौ संपत्तियों में लगभग 32.6 करोड़ डॉलर की गिरावट आई है जबकि गैर-न्यूयॉर्क पांच संपत्तियों में 12.4 करोड़ डॉलर की कमी दर्ज की गई है।

ट्रंप के अधिकांश गोल्फ कोर्स और क्लबों में अनुमानित 13.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर की गिरावट आई है। हालांकि, फ्लोरिडा के पाम बीच में मौजूद उनके मार-ए-लागो क्लब के दामों में 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर की वृद्धि हुई।

फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार ट्रंप की संपत्ति में गिरावट कोरोना वायरस महामारी के कारण कई उद्योगों पर पड़ी मार के कारण हुई है। इन उद्योगों में होटल, गोल्फ कोर्स और क्लब शामिल हैं जिनमें ट्रंप ने अपना अधिकतर निवेश किया है।

Share:

Next Post

पाकिस्तान संगमरमर खदान ढहने की घटना में अबतक 22 लोगों की मौत

Wed Sep 9 , 2020
पेशावर । उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में संगमरमर की एक खदान ढहने की घटना में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। जियो न्यूज की खबर के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मोहमंद जिले की जियारत पहाड़ी पर विस्फोट के दौरान संगमरमर की खदान […]