नई दिल्ली । कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन (Ajay Maken) ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर 382 करोड़ रुपये के नए घोटाले (Scams) के आरोप लगाए हैं। अजय माकन ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में एक पार्टी का गठन भ्रष्टाचार के खिलाफ हुआ था। उस वक्त एक नेता कैग की रिपोर्ट लाकर कांग्रेस के खिलाफ झंडा उठाते थे, लेकिन अब वही कैग रिपोर्टें उनके भ्रष्टाचार के बारे में बता रही हैं।
382 करोड़ के स्वास्थ्य घोटाले के आरोप
अजय माकन ने कहा कि कैग की 14 रिपोर्ट्स सामने आई हैं। ये AAP सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रही हैं। इनमें एक रिपोर्ट काफी गंभीर है। कैग की यह रिपोर्ट बताती है कि राष्ट्रीय राजधानी में 382 करोड़ रुपये का स्वास्थ्य घोटाला हुआ है।
कैसे दिया गया अंजाम?
अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में दिल्ली में तीन अस्पतालों के निर्माण का कार्य शुरू हुआ था, लेकिन केजरीवाल सरकार में इसके निर्माण में लगातार देरी की गई। इसकी वजह से निविदा का पैसा बढ़ता गया। केजरीवाल सरकार को बताना चाहिए यह भ्रष्टाचार कैसे हुआ?
कहां-कहां भ्रष्टाचार?
अजय माकन ने कहा कि बुराड़ी के इंदिरा गांधी अस्पताल और मौलाना आजाद दंत अस्पताल के निर्माण में भ्रष्टाचार किया गया है। इनमें सबसे ज्यादा 314 करोड़ रुपए इंदिरा गांधी अस्पताल के निर्माण में लगाए गए।
कैग रिपोर्टें विधानसभा में नहीं रखते
अजय माकन ने कहा कि आम आदमी पार्टी के पाप नाम से हम लगातार कैंपेन चला रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार कैग रिपोर्टों को विधानसभा के पटल पर नहीं रखती है। इससे उनकी मंशा साफ है। चोर की दाढ़ी में तिनका होता है। केजरीवाल, केजरीवाल नहीं, फर्जीवाल है। अरविंद केजरीवाल राष्ट्र विरोधी भी हैं।
प्लॉट लिए लेकिन काम नहीं हुए
कांग्रेस नेता के अनुसार, कैग की रिपोर्ट कहती है कि वर्ष 2007-15 के बीच 15 प्लॉट दिल्ली सरकार ने अधिग्रहित किए, लेकिन कहीं भी काम शुरू नहीं हुआ। 2016-17 से लेकर 2021-22 तक अवसंरचना परियोजना में जितने पैसे मिले, उनमें से 2,623 करोड़ रुपये खर्च ही नहीं हो पाए।
कोरोना काल में 360 करोड़ नहीं खर्च कर पाए
माकन के अनुसार, कोरोना के दौरान केजरीवाल सरकार को केंद्र सरकार से 635 करोड़ रुपये मिले और इसमें 360 करोड़ रुपए खर्च नहीं किए जा सके, जबकि उस समय दिल्ली में लोग ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड के लिए तरस रहे थे। उन्होंने दावा किया कि आप ने चार अलग-अलग बजट में कहा कि उसकी सरकार दिल्ली में 32,000 बेड के अस्पताल बनाएगी, लेकिन सिर्फ 1,235 बेड के अस्पताल बनाए गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved