मध्‍यप्रदेश राजनीति

कांग्रेस ने विधायक के बेटे को पार्टी से किया निष्कासित, इसपर नरोत्तम मिश्रा ने दी प्रतिक्रिया

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन सचिव चंद्र प्रभाष शेखर (Chandra Prabhash Shekhar) ने सोमवार को कांग्रेस के सदस्य करण मोरवाल को जारी पत्र में कहा कि पार्टी ने उनके खिलाफ आरोपों की जांच की और प्रथम दृष्टया आरोपों को सही पाया। हालांकि मामला अभी कोर्ट में लंबित है। पार्टी ने करल मोरवाल को पार्टी की सदस्यता (Membership) से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया। करण मोरवाल बड़नगर से विधायक मुरली मोरवाल (MLA Murli Morwal) के बेटे है।

इस मामले पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस की करण मोरवाल के खिलाफ की कार्रवाई में देरी पर सवाल उठाया। मिश्रा ने कहा कि पीड़िता ने एक साल पहले आरोप के खिलाफ आरोप लगाए थे और पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी। लेकिन कांग्रेस अब आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।


पुलिस के अधिकारियों के अनुसार पुलिस ने करण मोरवाल को अक्टूबर 2022 में गिरफ्तार किया था। जो पीड़ित महिला के इंदौर के एक महिला पुलिस स्टेशन में पिछले साल 2 अप्रैल को दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराने के बाद से फरार था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की थी।

Share:

Next Post

MP में शुरू हुआ जल सत्याग्रह, मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन

Tue Sep 13 , 2022
नीमच: मध्यप्रदेश के नीमच जिले (Neemuch district of Madhya Pradesh) के गांव मालाहेड़ा से कुणिखंमा तक ना रोड़ है ना पुलिया जिसके कारण ग्रामीणों (villagers) को बरसात में आना और जाना परेशानी का सबब बन गया है. मनासा तहसील क्षेत्र (Manasa Tehsil Area) के अंतर्गत आने वाले ग्राम मालाहेड़ा से कुणिखंमा तक लोगों ने पुलिया […]