नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के जन्मदिन (Birthday) के मौके पर पार्टी की युवा इकाई यूथ (Unit Youth) कांग्रेस दिल्ली में रोजगार मेले (Job Fairs) का आयोजन करने जा रही है. मामले पर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय चिब (Uday Chib) ने कहा कि बीजेपी (BJP) हर साल दो करोड़ रोजगार हर साल देने के वादे के साथ केंद्र की सत्ता में आई थी, लेकिन सरकार आंकड़े बताते हैं कि अब बीते चालीस–पचास सालों में देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. राहुल गांधी ने बेरोजगारी का मुद्दा संसद के अंदर और बाहर जोर शोर से उठाया है. ऐसे में उन्नीस जून को राहुल गांधी में जन्मदिन के मौके पर दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में रोजगार मेला लगाया जाएगा जिसमें सौ से ज्यादा कंपनियां जॉब इंटरव्यू करेंगी.
पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ़्रेंस में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हजारों बेरोजगार युवा जॉब फेयर में हिस्सा लेंगे. इसको लेकर दस हज़ार से ज़्यादा युवाओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है. उन्होंने कहा कि कुछ अन्य राज्यों में भी ऐसे रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा और साथ ही जाति जनगणना को लेकर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसकी मांग राहुल गांधी लगातार उठाते रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved