आचंलिक

हादसे में मृत दलित युवक के परिवार को निजी खर्च से मकान बनाकर देंगे कांग्रेस नेता

  • आर्थिक तंगी के चलते मृतक के बेटे ने पढ़ाई छोड़ी-कांग्रेस नेता बोले बेटे की इच्छा होगी तो उसकी आगे की पढ़ाई का खर्च भी वे उठाएंगे

नागदा। करीब डेढ़ महीना पहले आरक्षण के समर्थन में भोपाल में आयोजित सामाजिक न्याय यात्रा से लौटते समय गांव हताई के ग्रामीणों से भरी जीप देवास के पास पलट ी खा गई थी। इस हादसे में किशनलाल यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। किशनलाल की मौत के बाद परिवार जैसे टूट सा गया है। ऐसे में इस परिवार का सहारा कांग्रेस नेता चेतन यादव बने हैं। गत 21 मार्च को मृतक के घर पहुंचे कांग्रेस नेता यादव ने पीडि़त परिवार के लिए मदद के हाथ बढ़ाते हुए इसे निजी खर्च से पक्का मकान बनाने का वादा किया था जिसे निभाते हुए कांग्रेस नेता यादव ने शुक्रवार को पीडि़त के मकान निर्माण की नींव रखते हुए भूमिपूजन किया। इस दौरान आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील अस्तेय, प्रदेश प्रवक्ता राजेश वर्षी, आजाद समाज पार्टी विधानसभा अध्यक्ष दुर्गेश चौहान, श्रवण धानक, ओंकारलाल, पार्टी के तहसील अध्यक्ष भैयासाहब मालवीय, लखन गोहर, संजय सिसौदिया, संदीप वालिया, महेश वालिया, नीतेश मालवीय, राहुल मालवीय, जगदीश मालवीय, दिनेश चौहान, लालू कुशवाह, पवन गुर्जर, राहुल चौहान, विकास चौहान, राकेश राठौर आदि मौजूद थे। अभी यह गांव में 15 बाय 60 के कच्चे मकान में रह रहा है। कांग्रेस नेता यादव ने बताया कि इस कच्चे मकान को तुड़वाकर वे पक्का बनवाएंगे। इसमें जो भी खर्च आएगा वह पैसा वह अपनी जेब से वहन करेंगे।



भीम आर्मी चीफ के बयान के बाद आया विचार
कांग्रेस नेता यादव ने बताया कि कुछ समय पहले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण ने छतरपुर में आम सभा को संबोधित किया था। इस सभा में उन्होंने दलित परिवारों का दर्द बयां करते हुए हताई के स्व. किशनलाल का उदाहरण दिया था। भीम आर्मी चीफ का बयान सुनने के बाद कांग्रेस नेता यादव ने स्व. किशनलाल के परिवार को पक्का मकान बनाकर देने की ठानी। गुड़ी पड़वा पर गुरुवार को वे स्व. किशनलाल के घर पहुंचे। यहां स्व. किशनलाल को श्रद्धांजलि देकर उन्हें पक्का मकान बनाकर देने का वादा किया। कांग्रेस नेता यादव ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों में वे काम शुरू कर देंगे। सब कुछ ठीक रहा तो दो-तीन महीने में वे मकान तैयार करवाकर स्व. किशनलाल के परिवार के सुपुर्द कर देंगे।

पढ़ाई में होनहार बेटा, आर्थिक तंगी की वजह से छोड़ी पढ़ाई
स्व. किशनलाल के परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा संतोष व बेटी है जिसकी शादी हो चुकी है। संतोष पढ़ाई में काफी होशियार हैं। 10वीं में उसने 67 तो 12वीं में 60 प्रतिशत अंक बनाएं थे, लेकिन परिवार की आर्थिक तंगी के चलते उसे पढ़ाई छोडऩा पड़ी। कांग्रेस नेता यादव ने बताया कि यदि संतोष की पढऩे की इच्छा होगी तो वे कॉलेज में फॉर्म भरवाकर उसे अपने खर्च से पढ़ाएंगे भी सही।

Share:

Next Post

मोदी, शिवराज है पिछड़ा वर्ग के लिए जयचंद की भूमिका में: विनोद सेन

Sat Apr 1 , 2023
भाजपा बताएं 27 फीसदी आरक्षण पिछड़ा वर्ग को अब तक क्यों नहीं दिया और जातिगत गणना कराई अडानी में ऐसा क्या है, जो मोदी कंपनी क्यो बचाव में खड़ी है सिरोंज। मध्यप्रदेश केश शिल्पी कांग्रेस अध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विनोद सेन ने भाजपा की मोदी कंपनी पर पिछड़ा वर्ग विरोधी होने का […]