बड़ी खबर राजनीति

कांग्रेस ने जारी की 21 उम्‍मीदवारों की पहली सूची

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव का एलान होने के बाद कांग्रेस ने पहले चरण के लिए अपने 21 उम्‍मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को महागठबंधन से 70 सीटें मिली हैं।

कांग्रेस ने बक्सर से मुन्ना तिवारी, सिकंदरा से सुधीर कुमार ऊर्फ बंटी चौधरी, लखीसराय से अमरेश कुमार अनीश और बाढ़ से सत्येंद्र बहादुर को अपना उम्‍मीदवार बनाया है। इसी प्रकार कहलगांव से शुभानंद मुकेश, वजीरगंज से शशि शेखर, बरबीघा से गजानंद शाही, वारिसलीगंज से सतीश कुमार सिंह उर्फ मनटन सिंह, हिसुआ से नीतू कुमारी, बक्सर से मुन्ना तिवारी, बिक्रम से सिद्धार्थ , कुटुम्बा से राजेश राम,औरंगाबाद से आनंद शंकर सिंह, करगहर से संतोष मिश्रा, सुल्तानगंज से ललन कुमार, लखीसराय से अमरेश कुमार अनीश, अमरपुर से जितेंद्र सिंह, गया से मोहन श्रीवास्तव, चेनारी से मुरारी प्रसाद गौतम, राजपुर से विश्वनाथ राम, चैनपुर से प्रकाश कुमार सिंह, बाढ़ से सत्येंद्र बहादुर, टेकारी से सुमंत कुमार और गोबिन्दपुर से मो. कामरान को अपना उम्मीदवार बनाया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

लिवरपूल के जे़रदान शकिरी भी हुए कोरोनावायरस से संक्रमित

Thu Oct 8 , 2020
लंदन। स्विट्जरलैंड और लिवरपूल के फॉरवर्ड खिलाड़ी ज़ेरदान शकीरी ने कोविड ​​-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। स्विस फ़ुटबॉल महासंघ ने उक्त जानकारी दी। फेडरेशन ने यह भी कहा कि शकीरी अलगाव में हैं और फुटबॉल अधिकारी स्विट्जरलैंड में स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ परामर्श कर रहे हैं। इसी के साथ, शकीरी भी अब इस […]