भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

नशामुक्ति पर उमा के बयान को अलग तरह से परोस रही कांग्रेस

  • नशे पर जारी सियासत में कूदे सारंग

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा नशामुक्ति के लिए अभियान शुरू करने का ऐलान करने के बाद प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। अब प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी सियासत में कूद पड़े हैं। एक दिन पहले कांग्रेस ने सरकार को इस मुद्दे को लेकर घेरा था, उसी के जवाब में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने अब सफाई दी है। उन्होंने कि बीजेपी की सरकार हर समय से नशे के खिलाफ रही है। समाज को नशे से दूर रहना चाहिए। इसीलिए नर्मदा यात्रा के दौरान नशामुक्ति को मुख्य बिंदु में रखा गया था। सारंग ने कहा इस कुरीति को दूर करना है, तो समाज को आगे आना होगा। सभी को इसके खिलाफ खड़ा होकर जनजागरण शुरू करना होगा। जहां तक उमा भारती के शराबबंदी अभियान शुरू करने की बात है तो सभी लोग नशे के खिलाफ हैं। उमा जो कह रही हैं, वो भी सामाजिक नशा मुक्ति की बात कर रही हैं, लेकिन कांग्रेस इसे दूसरी तरह से परोस रही है। कांग्रेस के नेता केवल राजनीति कर रहे हैं। नशा मुक्ति प्रदेश के लिए जरुरी है। इसकी बहुत तेजी से आदत होती जा रही है। इसलिए जरूरी है कि हम सबको मिलकर इसके खिलाफ लोगों को जागरूक करें। यह सिर्फ सरकार के डंडे से समाप्त नहीं होगी। समाज को जागरूक होना पड़ेगा। खड़ा होना पड़ेगा। मध्यप्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य समाज को नशे से दूर करना है।

Share:

Next Post

सचिन, लता , अक्षय, अजय देवगन के ट्वीट की होगी जांच

Mon Feb 8 , 2021
मुंबई। महाराष्‍ट्र सरकार ने महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर, मशहूर सिंगर लता मंगेश्‍कर, अभिनेता अक्षय कुमार, अजय देवगन समेत कई फिल्‍मी सितारों के ट्वीट्स के जांच के आदेश जारी किए है। महाराष्ट्र इंटेलिजेंस विभाग सितारों के ट्वीट की जांच करेगा। महाराष्ट्र सरकार सितारों के ट्वीट की जांच करके इस निष्कर्ष पर पहुंचने की कोशिश करेगी क्या […]