बड़ी खबर

प्रधानमंत्री से 9 सवाल पूछना चाहती है कांग्रेस केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर


नई दिल्ली । केंद्र में (At the Center) मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर (On Completion of 9 Years of Modi Government) कांग्रेस (Congress) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से (To the Prime Minister Narendra Modi) 9 सवाल (9 Questions) पूछना चाहती है (Wants to Ask) ।


कांग्रेस महासचिव प्रभारी संचार जयराम रमेश ने कहा मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 9 सवाल पूछना चाहती है । हम उसी ‘9 साल 9 सवाल’ के लिए एक दस्तावेज भी जारी कर रहे हैं। जयराम रमेश ने कहा राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान और बाद में लगातार ये 9 सवाल उठाए लेकिन आज तक कोई जवाब नहीं मिला।कांग्रेस पार्टी आज प्रधानमंत्री मोदी से 9 सवाल पूछ रही है।हम चाहते हैं कि इन सवालों पर प्रधानमंत्री मोदी चुप्पी तोड़ें।

पवन खेड़ा ने कहा आज प्रधानमंत्री मोदी को माफी दिवस मनाना चाहिए।बीते 9 साल में जितनी बातें इन्होंने मेनिफेस्टो, वादों, भाषणों और मन की बात में की, वो सब काल्पनिक हैं। 9 साल का हिसाब मांगने पर 900 साल पीछे मत ले जाइए। 9 साल में आपने क्या किया, ये बताइए। कांग्रेस ने अर्थयवस्था,कृषि एवं किसान,भ्र्ष्टाचार /मित्रवाद ,चीन और राष्ट्रीय सुरक्षा,सामाजिक सद्धभावना,सामाजिक न्याय ,लोकतान्त्रिक संस्थाए ,जनकल्याण की योजनाए ,कोरोना मिस मेनेजमेंट के बारे में सवाल किए है।

Share:

Next Post

30 मई से शुरू होंगे इन राशि वालों के अच्‍छे दिन, शुक्र के राशि परिवर्तन से होंगे कई लाभ

Fri May 26 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । 30 मई को शुक्र देव का राशि परिवर्तन होने जा रहा है। इस दिन शुक्र देव कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे। शुक्र देव के कर्क राशि में प्रवेश करते ही कुछ राशि वालों का भाग्योदय होना तय है। शुक्र देव के शुभ होने पर मां लक्ष्मी की भी विशेष […]