चंडीगढ़ । पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग (Punjab Congress President Amarinder Singh Raja Wading) ने कहा कि दिल्ली चुनाव में (In Delhi Elections) भले ही कांग्रेस का खाता न खुला हो (Congress’s Account may not be Open), लेकिन वोट प्रतिशत बढ़ा है (But Vote percentage has Increased) ।
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, “दिल्ली में पहले भी हमारी सीट जीरो थी, पर इस बार कांग्रेस का वोट शेयर बढ़ा है। शीला दीक्षित की सरकार के समय हमारा वोट आम आदमी पार्टी को शिफ्ट हो गया, जिसके चलते हम चुनाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। मुझे लगता है कि आने वाला समय कांग्रेस के लिए बेहतर होगा। इस बार कांग्रेस ने अच्छे उम्मीदवार दिए थे और इसी का नतीजा था कि कांग्रेस चुनाव में फाइट करते हुए दिखाई दी । 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार आई है, जबकि कांग्रेस सिर्फ 12 साल सत्ता से बाहर है। मुझे लगता है कि कांग्रेस अपनी कमियों को दूर करेगी।”
उन्होंने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “पंजाब में नैतिकता के आधार पर सरकार नहीं है। केजरीवाल और सिसोदिया का हार जाना और आम आदमी पार्टी के चुनाव में पिट जाने से इसका असर यहां की सरकार पर पड़ेगा। मुझे उम्मीद है कि साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में 100 फीसदी बदलाव होगा।”
अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने भाजपा के सवाल पर कहा, “भाजपा का करिश्मा पूरी दुनिया में हो सकता है, लेकिन पंजाब में नहीं हो सकता है। पंजाबियों को भाजपा ने बड़े जख्म दिए हैं, उन्होंने यहां के लोगों के जख्मों पर नमक छिड़का है। मैं उनसे यही पूछना चाहता हूं कि डिपोर्ट किए गए भारतीयों को लेकर देश लौटे विमान को अमृतसर के बजाय गुजरात में क्यों नहीं उतारा गया। वह बार-बार पंजाबियों को बेइज्जत कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “पंजाब में कांग्रेस का आधार खुल गया है, 13 लोकसभा में से 7 सीटें कांग्रेस ने जीती हैं। पीएम मोदी की लहर के बाद भी इतनी सीट आई है। कॉर्पोरेशन चुनाव ने ये सिद्ध कर दिया है कि यहां भाजपा की लहर नहीं है। पंजाब में अब हमारी स्थिति बेहतर है। अगर हम समझदारी के साथ चुनाव लड़ते हैं और अपने लालच को छोड़ देते हैं तो 100 प्रतिशत हमारी सरकार बनेगी।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved