• img-fluid

    रांची के मॉल में नंगे पांव पहुंचे कांवड़ियों को प्रवेश न देने पर खड़ा हो गया विवाद

  • August 10, 2024


    रांची । रांची के एक मॉल में (In Ranchi Mall) नंगे पाव पहुंचे कांवड़ियों को प्रवेश न देने पर (Over not allowing entry of Kanwadiyas who arrived Barefoot) विवाद खड़ा हो गया (Controversy Arose) । जिन लोगों को मॉल के प्रोटोकॉल का हवाला देकर घुसने से रोका गया, वे लोग देवघर स्थित बाबा धाम की कांवड़ यात्रा के बाद रांची लौटे थे। उनका कहना है कि कांवड़िया वेशभूषा में होने की वजह से उन्हें रोका गया।


    रोके गए कांवड़ियों में से एक सुशांत चौबे ने कहा कि वे लोग देवघर में पैदल कांवर यात्रा पूरी तरह लौटे थे। रास्ते में ‘मॉल ऑफ रांची’ दिखा तो वे जरूरत का सामान और जूता-चप्पल खरीदने के लिए अंदर जाने लगे, इस पर उन्हें पहले गार्ड ने रोक दिया। इसके बाद मैनेजर ने प्रोटोकॉल का हवाला दिया और कहा कि नंगे पांव आए लोगों को एंट्री नहीं दी जा सकती।

    इसको लेकर काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच बहस होती रही। झारखंड के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस घटना पर विरोध जताते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, मॉल प्रबंधन द्वारा शिव भक्तों को मॉल के अंदर प्रवेश करने से रोकना खेदजनक है। रांची के उपायुक्त मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करें।

    भारतीय जनता पार्टी की झारखंड इकाई के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने भी इस घटना को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि शिव भक्तों और सनातनियों का जानबूझकर अपमान किया गया है। उनकी वेशभूषा पर सवाल उठाए गए और उन्हें रोका गया। उन्होंने मॉल ऑफ रांची के मालिक और संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मॉल प्रबंधन को इस मामले में माफी मांगनी होगी।

    इस बीच मॉल के मैनेजर नीतीश अग्रवाल ने सफाई देते हुए कहा कि इन कांवरियों की सुरक्षा को देखते हुए मॉल में इंट्री नहीं दी गई, क्योंकि वे सभी नंगे पांव थे। वे लोग फर्श पर फिसल सकते थे। मॉल के प्रोटोकॉल में इसका विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी गई है। हालांकि बाद में उन्हें प्रवेश दे दिया था।

    Share:

    अपने जन्मदिन पर जेल में गुजरे महीनों की यादें शेयर की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने

    Sat Aug 10 , 2024
    रांची । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) ने अपने जन्मदिन पर (On his Birthday) जेल में गुजरे महीनों की यादें (Memories of months spent in Jail) शेयर की (Shared) । 10 अगस्त को 49वां जन्मदिन मना रहे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर जेल में गुजरे महीनों की यादें शेयर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved