बड़ी खबर

भारत में कोरोना के सक्रिय मामले छह लाख 82 हजार के करीब

नयी दिल्ली । देश में शुक्रवार को कोरोना वायरस (Corona virus) के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 6,81,971 रह गयी और संक्रमण के मामले (active cases) 78 लाख की संख्या को पार करते हुए 78,10,114 तक पहुंच गये जबकि इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 70,08,942 हो गयी है।

विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक आज देर रात तक संक्रमण के 50,424 नये मामलों के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 78,10,114 हो गया है और मृतकों की संख्या 565 और बढ़कर 1,17,901 हो गयी है। देश में नये मामलों की तुलना में कोरोना महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और इसी कड़ी में 62,569 कोरोना मरीजों के ठीक होने के साथ अब तक 70,08,942 लोग इस बीमारी से मुक्ति पा चुके हैं।

कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी आने और इनकी तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में रिकॉर्ड 14,419 की कमी दर्ज की गयी है। सक्रिय मामले घटकर 6,81,971 पर आ गये हैं।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में फिर से कोरोना संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में शुक्रवार को फिर से गिरावट दर्ज की गयी और सक्रिय मामले घटकर 1,43927 रह गये। राज्य में इस दौरान स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि के कारण सक्रिय मामलों में 6,089 की और गिरावट दर्ज की गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 7,347 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,32,544 तक पहुंच गयी। इसी अवधि में 13,247 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 14,45,103 हो गयी है तथा 184 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 43,015 हो गयी है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 88.52 फीसदी पहुंच गयी है जबकि मृत्यु दर महज 2.64 प्रतिशत है।

कहना होगा कि कोरोना से देश में सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,43,927 तक रह गयी जो सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है जबकि केरल 95,658 सक्रिय मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। कर्नाटक 92,927 मामलों के साथ अब तीसरे स्थान पर है। वहीं, कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या 84,24,583 हो गयी और इस हिसाब से भारत अब लगभग 6.14 लाख मामले ही पीछे हैं।

Share:

Next Post

बीबीएल : प्रत्येक टीम में अंतिम एकादश में खेल सकेंगे तीन विदेशी खिलाड़ी

Sat Oct 24 , 2020
मेलबर्न। इस साल तीन दिसंबर से एडिलेड ओवल में शुरू हो रहे बिग बैश लीग (बीबीएल) के 10वें सीजन में हिस्सा ले रही प्रत्येक टीम को अंतिम एकादश में केवल तीन ही विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करने की अनुमति होगी। बीबीएल आयोजकों ने ट्विटर के माध्यम से उक्त जानकारी दी। बीबीएल ने ट्वीट किया,”अंतिम एकादश […]