बड़ी खबर

देश में कोरोना मामले 58 लाख के करीब


नयी दिल्ली । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामलों में हो रही लगातार वृद्धि के कारण संक्रमितों की संख्या अब 58 लाख के करीब आ गयी है। विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक देर रात तक 65,775 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 57,95,959 हो गयी है। इस दौरान 869 और मरीजों की मौत होने से मृतको की संख्या 92 हजार से अधिक होकर 92,042 हो गयी है।

इस सब के बीच राहत की बात यह है कि देश में कोरोना वायरस से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इस दौरान 56,838 और लोगों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 47,28,688 हो गयी है। देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले गत छह दिन से लगातार कम हो रहे हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान इन मामलों में 1,995 की कमी दर्ज की गयी जिससे मरीजों की कुल संख्या गुरुवार सुबह 9,66,382 रह गयी। देर रात को 6,508 की वृद्धि के बाद सक्रिय मामलों की संख्या अब 9,72,890 पर पहुंच गई है लेकिन उन प्रमुख राज्यों की रिपोट आनी शेष है जहां सुधार हो रहा है।

महाराष्ट्र 2,74,993 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के 19,164 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या आज रात बढ़कर 12,82,963 लाख के पार पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में फिर से कमी दर्ज की गयी जिससे सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हुयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 1,516 और बढकर 2,74,993 हो गयी।इस दौरान 17,184 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 9,73,214 हो गयी है। राज्य में 459 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 34,345 हो गयी है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 75.64 फीसदी पहुंच गयी है वहीं मृत्यु दर 2.68 फीसदी है।

इसके अलावा देश में उसके बाद कर्नाटक कोरोना 94,652 मामले और आंध्र प्रदेश में 69,353 सक्रिय मामले हैं। देश में सक्रिय कोरोना संक्रमितों की दर 17.02 प्रतिशत और रोग मुक्त होने वालों की दर 81.37 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.59 फीसदी है।

Share:

Next Post

कैट ने पीयूष गोयल से राष्‍ट्रीय खिलौना नीति बनाने का किया आग्रह

Fri Sep 25 , 2020
नई दिल्‍ली। कन्‍फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट ने केंद्रीय वाणिज्‍य मंत्री पीयूष गोयल से राष्‍ट्रीय खिलौना नीति बनाने का आग्रह किया है। कैट ने देश में खिलौनों के उत्पादन को बढ़ाने तथा अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय खिलौनों की पैठ बनाने के प्रधानमंत्री के आह्वान के मद्देनजर एक पत्र भेजकर गोयल से यह आग्रह किया […]