खेल

भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट मैच में कोरोना गाइड लाइन का होगा पालन

वैक्सीन की दोनों डोज लगाने वाले ही देख सकेंगे क्रिकेट मैच

कानपुर। ग्रीनपार्क (Greenpark) में भारत न्यूजीलैंड के बीच (between India New Zealand) होने वाले अंतर्राष्ट्रीय पांच दिवसीय क्रिकेट मैच (International five day cricket match) में कोरोना नियमों को लेकर सख्ती रहने वाली है। इस संदर्भ में बीसीसीआई ने अपनी गाइड लाइन जारी कर दी है। यूपीसीए को बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि वैक्सीन की दोनों डोज़ लगाने वालों को ही मैच देखने की इजाजत मिलेगी। इतना ही नही ग्रीनपार्क में दाखिल होने के लिये 48 घण्टे पहले की आरटीपीसीआर रिपोर्ट को भी अनिवार्य किया गया है। कोरोना नियमों को लेकर शासन और बीसीसीआई की एक बैठक जल्द होने वाली है। उसके बाद फाइनल दिशा निर्देश जारी किये जायेंगे।


बीसीसीआई गाइड लाइन के बाद इतना तो तय है कि ग्रीनपार्क में एंट्री के लिये कोरोना नियमों को लेकर नरमी नही बरती जायेगी। मॉस्क और सेनेटाइजर भी आवश्यक रखा जायेगा। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जिलाप्रशासन की माथापच्ची जारी है। ऐसे में यदि स्टेडियम की क्षमता से आधी संख्या में क्रिकेट प्रेमियों को एंट्री मिली तो मैच का मजा भी आधा ही रह जाएगा।

ग्रीन पार्क स्टेडियम की कुल क्षमता 32000 लोगों को बैठाने की है। जिसमें से लगभग 28 हजार क्रिकेट प्रेमी बैठ पाते हैं। बाकी पुलिस, प्रशासनिक, यूपीसीए, बीसीसीआई, क्रिकेट को प्रसारित करने वाली चैनल्स के लोगों की संख्या हो जाती है। अब यदि ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का फार्मूला लागू हुआ तो 16000 लोग ही ग्रीन पार्क में प्रवेश कर पाएंगे। जिसमें से चार हजार दर्शक नहीं होंगे। कुल मिलाकर 12 हजार क्रिकेट प्रेमियों को ग्रीन पार्क के अंदर मैच देखने को मिल पाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

भोपाल: शानदार मेजबानी से गदगद हुए जनजातीय भाई–बहन

Tue Nov 16 , 2021
भोपाल। राजधानी भोपाल में आयोजित बिरसा मुण्डा जनजातीय गौरव महासम्मेलन में विभिन्न जिलों से आये 30 हजार से अधिक जनजातीय भाइयों-बहनों को 28 स्थलों पर जनमासे की तरह व्यवस्था करके रुकवाया गया था तथा इन सबको बेहतर तरीके से रूकने के इंतजाम से सब लोग खुश नजर आये और नाच-गाकर अपनी खुशी का इजहार भी […]