विदेश

ब्राजील में कोरोना कहर, मरने वालों का आंकड़ा हुआ 94 हजार पार


ब्रासीलिया । ब्राजील में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 541 मौतें सामने आने के बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर 94 हजार पार हो गई है।

ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 25,800 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,733,677 हो गई है। वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या 94,104 हो गई है।

कोरोना वायरस महामारी शुरू होने के बाद से ब्राजील में 18 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों में अमेरिका के बाद ब्राजील दूसरे नंबर पर है।

Share:

Next Post

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Mon Aug 3 , 2020
3 अगस्त 2020 1. जीभ नहीं है फिर भी बोले, पैर नहीं पर जंग में डोले। राजा-रंक सभी को भाता, जब आता है खुशियां लाता। उत्तर. रुपया 2. केरल से आया टिंगू काला, चार कान और टोपी वाला। उत्तर. लोंग 3. बेशक न हो हाथ में हाथ, जीता है वो आपके साथ। उत्तर साया