बड़ी खबर

Corona in India: देश में संक्रमितों की संख्या पहुंची 83 लाख के करीब


नई दिल्ली। देश की कोरोना के मोर्चे पर लड़ाई जारी है, इस लड़ाई का फिलहाल एक ही लक्ष्य है, जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं। इस बीच देश में कोरोना का खतरा लगातार बना हुआ है। पिछले 24 घंटे में थोड़ी राहत जरूर मिली है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 38 हजार 310 नए केस सामने आए हैं और 400 लोगों की जान गई है। कोरोना के मरने वालों की कुल संख्या 1,23,097 हो गई है।

कल से मुकाबले नए केस में 15% की गिरावट है. देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 83 लाख के करीब पहुंच गई है। देश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 5 लाख 41 हजार चार सौ पांच पर आ गई है। पॉजिटिविटी रेट 3.66% पर पहुंच गया है, वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो यह बढ़कर अब 91.96% हो गया है। आईसीएमआर के मुताबिक दो नवंबर को कुल 10,46,247 टेस्ट किए गए।

 

Share:

Next Post

उत्तर प्रदेश में कासगंज में मालगाड़ी की सात बोगियां पलटी

Tue Nov 3 , 2020
कासगंज । उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) में कासगंज ( Kasganj ) के पटियाली क्षेत्र में कानपुर-कासगंज रेल मार्ग पर मंगलवार तड़के मालगाड़ी की सात बोगियां पलट (Seven carts of goods) गयी जबकि 20 बोगी पटरी से नीचे उतर गयी। प्रारंभिक सूचना के आधार पर बताया जा रहा है कि इस पूरी घटना के दौरान […]