बड़ी खबर

भारत में कोरोना संक्रमित 50 लाख के पार हुए

नयी दिल्ली । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामलों में हो रही लगातार वृद्धि से संक्रमितों की संख्या मंगलवार को 50 लाख के पार हो गयी जबकि इस महामारी से अब तक 39.31 लाख से अधिक मरीज निजात भी पा चुके हैं। विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 81,964 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 50,08,878 पहुंच गयी है। इस दौरान 75,110 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 39,31,356 हो गयी है। सोमवार देर रात तक 1230 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 82 हजार से अधिक 82,038 हो गयी है। इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ कर 9,94,749 हो गयी है।

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में हो रही लगातार बढोतरी से चिंतित केंद्र सरकार ने राज्यों से इसपर नियंत्रण के लिए टेस्ट की संख्या बढाने जैसे कदम उठाने के लिए कहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पांच राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु, जिनमें जुलाई की तुलना में साप्ताहिक आधार पर संक्रमण के औसत दैनिक मामले बढ़ रहे हैं, में टेस्ट की संख्या बढायी जानी चाहिए। मंत्रालय ने कहा है कि जिन राज्यों में अधिक संख्या में कोरोना टेस्ट करने के बावजूद कोरोना पोजिटिविटी दर अधिक है, उन्हें कोरोना टेस्ट की संख्या में और अधिक बढोतरी करनी चाहिए।

इसबीच भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने बताया कि भारत बायोटेक और जाइडस कैडिला कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण का मानव परीक्षण कर रही है जबकि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया तीसरे चरण का परीक्षण जल्द ही शुरू करने वाला है। उन्होंने बताया कि देश में इस वक्त तीन कोरोना वैक्सीन चिकित्सकीय परीक्षण के विभिन्न चरणों में हैं। उन्होंने कहा कि कैडिला की कोरोना वैक्सीन का पहले चरण का मानव परीक्षण पूरा हो गया है और दूसरे चरण के परीक्षण के लिए वालंटियर चुने जा चुके हैं। इस वैक्सीन के तीन डोज लगते हैं, 28-28 दिनों के अंतराल पर और अभी तीनों डोज बाकी हैं।

महाराष्ट्र 2,91,797 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। उसके बाद कर्नाटक में 98,536 मामले और आंध्र प्रदेश में 92,353 सक्रिय मामले हैं। देश में सक्रिय मामले 19.81 प्रतिशत और रोग मुक्त होने वालों की दर 78.51 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर महज 1.63 फीसदी है। महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 541 बढ़कर 2,91,797 हो गयी तथा 515 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 30,409 हो गयी। इस दौरान 19,427 मरीजों के संक्रमणमुक्त होने से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 7,75,273 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।

Share:

Next Post

आईपीएल के लिए बेन स्टोक्स की उपलब्धता पर अभी भी संदेह : एंड्रयू मैकडोनाल्ड

Wed Sep 16 , 2020
लंदन। राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि फ्रेंचाइजी को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के लिए इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की उपलब्धता पर अभी भी संदेह है। 29 वर्षीय हरफनमौला खिलाड़ी स्टोक्स पारिवारिक कारणों से पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच […]