• img-fluid

    सिलीकॉन सिटी 26 और शहरी वार्डों तक पहुंचा कोरोना संक्रमण

  • December 31, 2021


    43 नए मरीजों के साथ कुल उपचाररत की संख्या हो गई बढक़र 237
    मुख्यमंत्री ने भी दिए सतर्कता बरतने के निर्देश
    इन्दौर।  कोरोना मरीजों (corona patients) की संख्या में वृद्धि के साथ अधिकांश वार्ड भी संक्रमण की चपेट में आने लगे हैं। 43 नए कोरोना पॉजिटिव (corona positive) मरीजों के साथ इंदौर में अब कुल 237 उपचाररत मरीजों की संख्या हो गई है। हालांकि अधिकांश मरीज ए सिम्प्टोमैटिक 9a symptomatic) ही मिल रहे हैं, जिन्हें अस्पतालों (hospitals) में भर्ती करवाने की आवश्यकता कम पड़ रही है। सिलीकॉन सिटी क्षेत्र (silicon city area) में सर्वाधिक 4 मरीज मिले हैं, तो 26 वार्डों में भी एक या दो कोरोना संक्रमित मिले हैं। पीथमपुर के वार्ड में एक पॉजिटिव मरीज मिला है।


    मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan)  ने कोरोना समीक्षा के दौरान इंदौर में बढ़ रही मरीजों की संख्या पर चिंता प्रकट करते हुए पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों (crisis management committees) की बैठक के साथ कोविड केयर सेंटर (covid care centre), फीवर क्लीनिक (fever clinic) शुरू करने के साथ टेस्टिंग (testing) बढ़ाने को भी कहा है। रोको-टोको अभियान भी जारी है और आज ऑक्सीजन प्लांटों की जांच भी होगी। एक महीने की दवाइयों की व्यवस्था करने और मुख्यमंत्री इन पेनल्ड अस्पतालों की अवधि 31 मार्च तक बढ़ा दी है। बिस्तरों की मैपिंग करने के साथ कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग पर भी जोर देने की बात कही गई है। यदि घर में जगह नहीं है तो मरीज को अस्पताल में भर्ती किया जाए। हर जिले में एक-एक कोविड सेंटर बनेगा। प्रदेश में ओमिक्रॉन (omicron) के जो 9 से अधिक केस आए हैं, वे भी सभी स्वस्थ हैं। मुख्यमंत्री की इस कोरोना समीक्षा में शिक्षा स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव इकबालसिंह बेस, अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान मौजूद थे। इंदौर से संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, निगमायुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल व अन्य अधिकारी ऑनलाइन शामिल हुए। इंदौर में अभी लगातार मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। हालांकि 55 के बाद कल मरीजों की संख्या कुछ कम आई और 43 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 7397 सैम्पलों की जांच में ये 43 मरीज पाए गए। अब इनके सम्पर्क में आए लोगों की भी सैम्पलिंग (sampling ) की जा रही है। कुल उपचाररत मरीजों की संख्या 237 हो गई है। 26 शहरी वार्डों में कोरोना संक्रमण के ये मरीज मिले हैं। इनमें सर्वाधिक 4 मरीज सिलीकॉन सिटी के वार्ड 79 में पाए गए हैं। वहीं वार्ड क्र. 4 में दो मरीज, वार्ड क्र. 6 में 1 मरीज मल्हारगंज क्षेत्र में, वार्ड क्र. 21 में आने वाले अभिनंदन नगर, वार्ड 23 में ओसवाल कम्प्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स, वार्ड 32 में योजना 78, वार्ड 36 में बीसीएम प्लेनेट और स्काय लग्जरिया, वार्ड 37 में महालक्ष्मी नगर स्थित बालाजी हाईट, वार्ड 40 में गोयल विहार और पूर्णिमा स्टेट, वार्ड 41 में वैभव नगर, वार्ड 42 में साकेत, वार्ड 43 में तीन मरीज मिले हैं, जो कि श्रीनगर एक्सटेंशन, बीमा नगर और स्टर्लिंग हाइट बिल्डिंग के हैं। इसी तरह वार्ड 47 में शेखर पार्क, वार्ड 49 में सांई विहार वंदना नगर, वार्ड 50 में बृजेश्वरी एनएएक्स, वार्ड 61 में बलाई मोहल्ला वहीं वार्ड 70, 74, 75 में भी एक-एक मरीज और वार्ड 76 में दो मरीज मिले हैं

    Share:

    50MP के साथ जल्‍द लॉन्‍च होगा Vivo का ये नया फोन, मिलेंगे ये धमाकेदार फीचर्स

    Fri Dec 31 , 2021
    नई दिल्ली. स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo अपनी लेटेस्‍ट सीरीज Vivo V23 से 5 जनवरी को पर्दा उठाएगा. लाइनअप में कथित तौर पर स्टैंडर्ड Vivo V23, साथ ही दो फ्रंट शूटरों के साथ V23 Pro मॉडल शामिल होंगे. अब, इंडस्ट्री सोर्सिस ने 91mobiles को पुष्टि की है कि चीनी टेक कंपनी भारतीय बाजार में एक तीसरा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved