देश बड़ी खबर

देशभर में कोरोना का कोहराम, एक दिन में कोरोना के 3.45 लाख नए केस

 

नई दिल्ली:कोरोना वायरस (Corona virus) के आंकड़े लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. दूसरी लहर ने भारत (India) का हाल बेहाल कर दिया है. शुक्रवार को एक बार फिर देश में कोरोना के तीन लाख से अधिक मामले सामने आए. पिछले 24 घंटे में कोरोना के पिछले सभी रिकॉर्ड टूट गए. देश में वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, शुक्रवार रात 12 बजे तक 24 घंटों में भारत में 345,147 नए कोरोना संक्रमित मिले. वहीं, इस दौरान रिकॉर्ड 2621 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. नए संक्रमित मरीजों (Infected patients) की संख्या में भारत ने सभी देशों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अमेरिका (America) भी अब डेली केस के मामले में भारत से पीछे छूट गया है जो देश के लिए चिंता की बात है.

ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के कारण मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,89,549 पहुंच गया है. अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,66,02,456 हो गई है. वहीं देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 25,43,914 पर पहुंच गई. यह कुल संक्रमितों की संख्या का 15.3 फीसदी है. कोरोना संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 83.5 प्रतिशत रह गई है. आंकड़ों के मुताबिक इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,38,62,119 हो गई है. कोरोना से राष्ट्रीय स्तर पर मृत्यु दर गिरकर 1.1 प्रतिशत हो गई है.


इन राज्यों में सबसे अधिक मौतें
आंकड़ों की बात करें तो मौत के मामले में महाराष्ट्र सबसे ऊपर हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 773 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. इसके बाद दिल्ली (Delhi) में 348, छत्तीसगढ़ में 219, यूपी में 199, गुजरात 142, कर्नाटक में 190, पंजाब में 75 और मध्य प्रदेश में 74 लोगों की मौत हुई. इन आठ राज्यों में कुल 2017 मौतें हुईं जो कुल 2620 मौतों का 76.98 फीसदी है.

किस राज्य में कितने मामले
सबसे अधिक मामले भी महाराष्ट्र से ही सामने आए हैं. यहां सर्वाधिक 66,836 नए संक्रमित मिले. इसके बाद उत्तर प्रदेश में 28447, दिल्ली में 24331, कर्नाटक में 26962, केरल में 28447, राजस्थान में 15398 और छत्तीसगढ़ में 17397 नए कोरोना मरीज मिले.

दिल्ली में कोरोना का संकट गहराया
वहीं, राजधानी दिल्ली में कोरोना का संकट हर दिन के साथ बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 24331 नए केस सामने आए और 348 की मौत हो गई. दिल्ली में एक्टिव केस बढ़कर 92029 हो गए हैं. इस बीच दिल्ली में कई अस्पतालों में बेड्स की शॉर्टेज है तो ऑक्सीजन का कम स्टॉक भी चिंता बढ़ा रहा है. दिल्ली में हो रही बेड्स की कमी के बीच भारतीय सेना ने डीआरडीओ के साथ मिलकर एक 250 बेड्स की आईसीयू यूनिट तैयार की है. कोरोना के कारण जिन मरीजों की हालत गंभीर है, उनका इलाज यहां किया जा सकेगा.

यूपी में भी तेजी से फैल रहा कोरोना
यूपी में कोरोना के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे में 37238 नए केस आए, जो एक दिन में प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है. वहीं, कोरोना के चलते प्रदेश में 199 लोगों की मौत हुई. अकेले लखनऊ में कोरोना के पांच हजार से ज्यादा मामले आए हैं. उत्तर प्रदेश में शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू रहेगा.

Share:

Next Post

रेमडेसिविर इंजेक्शन समेत जरूरी दवाओं को प्रदेश के हर जिले में पहुंचाया जाएगा: CM Shivraj

Sat Apr 24 , 2021
इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बढ़ते कोरोना(Corona) मरीजों के चलते प्रदेश में लगातार रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedicivir Injection) की सप्लाई की जा रही है. एक बार फिर इंदौर एयरपोर्ट पर रेमडेसिविर इंजेक्शन(Remedicivir Injection) की चौथी खेप पहुंची. इन इंजेक्शनों को हेलीकॉप्टर के जरिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पहुंचाय गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान […]