बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

कोरोना वायरस: मप्र में 3.1 प्रतिशत हुआ पॉजिटिविटी रेट, देश में 19वें स्थान पर आया राज्‍य

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना (COVID-19) को लेकर बुधवार को भी राहत की खबर आई. बीते 24 घंटे के आंकड़े के हिसाब से प्रदेश में आज की पॉजिटिविटी दर (Positivity rate) 3.1% दर्ज हुई है. जबकि संक्रमण (Infection) के मामले में प्रदेश का स्थान देश में 16वें स्थान से 19वें स्थान पर हो गया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्‍य में कोरोना (Corona) के 2182 नए केस आए हैं. जबकि 7486 मरीज स्वस्थ हुए हैं. एक्टिव मामलों (Active Cases) की संख्या 43 हजार 258 रह गई है. प्रदेश की 7 दिनों का औसत पॉजिटिविटी रेट (Positivity rate) 4.5% है. केवल 7 जिलों में ही 5% से अधिक पॉजिटिविटी दर(Positivity rate) पाई गई है.
पॉजिटिविटी के आंकड़ों के लिहाज से देखें तो प्रदेश के 7 जिले इंदौर (8.6%), भोपाल (8.4%), सागर (7.3%), रतलाम (7%), रीवा (6.5%), सीधी (5.2%) तथा अनूपपुर (7.3 %) में ही 5% से अधिक साप्ताहिक औसत पॉजिटिविटी है. तीन जिलों इंदौर (623), भोपाल (433) तथा सागर (108 ) में 100 से अधिक नए केस आए हैं.



मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कहा है कि प्रदेश में किल कोरोना अभियान के तहत शत प्रतिशत (6 करोड़ 7 लाख 73 हजार 15) ग्रामीण जनता का सर्वेक्षण पूरा किया गया है. घर-घर जाकर सर्दी, बुखार, खांसी के मरीजों की पहचान की गई तथा उन्हें नि:शुल्क मेडिकल किट वितरित किए गए. शहरी क्षेत्रों में कोविड सहायता केन्द्र के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण एवं नि:शुल्क मेडिकल किट वितरित किए गए . प्रदेश में एक जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होगी.

Share:

Next Post

राजा राजसिम्हा ने 1300 साल पहले बनवाया था यह अनोखा शिव मंदिर, अब भित्ति चित्र हो रहे लुप्त

Thu May 27 , 2021
चेन्नई । भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) 1300 साल पुराने कैलासनाथर मंदिर (Kailasanathar Temple), कांचीपुरम (Kanchipuram), तमिलनाडु (Tamil Nadu) के संरक्षण के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास के विशेषज्ञों को शामिल करने की योजना बना रहा है. मंदिर यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की अस्थायी सूची में भी है. एएसआई अधिकारियों के अनुसार, एक विस्तृत सर्वेक्षण […]