विदेश

Corona World : अमेरिकी के कोरोना कहर, 756 स्कूली छात्र और कर्मचारी हुए संक्रमित

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दुनिया भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने आतंक मचा रखा है। इस वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और ये थमने का नाम नहीं ले रहा। हर दिन संक्रमण के लाखों मामले सामने आ रहे हैं। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया में कोरोना से अब तक 28,049,178 लोग संक्रमित हैं। वहीं इस खतरनाक वायरस के कारण अब तक 908,425 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि राहत की बात है कि 20,116,714 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

वहीं कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है, यहां कोरोना संक्रमण के मामले प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहे है, अमेरिका में अब तक 6,549,475 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं और 195,239 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं ठीक होने वालों की संख्या 3,846,095 है।

Updates:-

  • अमेरिकी के कोरोना कहर, 756 स्कूली छात्र और कर्मचारी हुए संक्रमित
  • स्लोवाकिया में 178 नए मामले
  • पोलैंड में 506 नए मामले और 12 नई मौतें
  • इंडोनेशिया में 3,861 नए मामले और 120 नई मौतें
  • इज़राइल में 1,952 नए मामले और 1 नई मौत
  • क्रोएशिया में 291 नए मामले और 2 नई मौतें
  • फिलीपींस में 3,821 नए मामले और 80 नई मौतें
  • रूस में 5,363 नए मामले और 128 नई मौतें
  • जमैका में 114 नए मामले और 2 नई मौतें
  • दक्षिण कोरिया में 155 नए मामले और 2 नई मौतें
  • न्यूजीलैंड में 4 नए मामले
  • मैक्सिको में 4,647 नए मामले और 611 नई मौतें
  • चीन में 7 नए मामले

बता दें कि दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश भारत है यहां अबतक 4,462,965 लोग संक्रमित हो चुके है वहीं 75,091 लोगों की मौत हो चुकी है, और ठिक होने वालों की संख्या 3,469,084 है। तीसरे नंबर पर इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजिल है यहां अबतक 4,199,332 लोग संक्रमित हुए है और 128,653 लोगों की मौत हुई जबकि 3,453,336 ठीक हुए है। चौथे नबंर पर रूस देश है जहां 1,041,007 लोग संक्रमित है और अबतक 18,135 लोगों की मौत हो चुकी है और 856,458 ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

Share:

Next Post

मप्रः सिर्फ ट्यूशन फीस ही वसूल सकते हैं निजी स्कूलः उच्च न्यायालय

Fri Sep 11 , 2020
जबलपुर। निजी स्कूलों द्वारा वसूली जा रही मनमानी फीस को लेकर मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की जबलपुर स्थित मुख्य खंडपीठ द्वारा गुरुवार को अहम फैसला सुनाया गया है। अदालत ने कहा है कि निजी स्कूल कोरोना काल में सिर्फ तय ट्यूशन फीस ही वसूल सकते हैं। दरअसल, कोरोना काल में भी निजी स्कूलों की मनमानी रुक […]