विदेश

‘जीरो कोविड पॉलिसी’ में छूट के बाद चीन में कोरोना का कहर, बीजिंग में दाह संस्कार के लिए मारामारी

बीजिंग। चीन में कोरोना महामारी का कहर अब भी थमा नहीं है। दो करोड़ से ज्यादा की आबादी वाले राजधानी शहर बीजिंग में कोविड से हुई मौतों के लिए शनिवार को अंतिम संस्कार और दाह संस्कार के लिए मारामारी जैसी स्थिति पैदा हो गई। अंतिम संस्कार और दाह संस्कार सेवाओं के लिए लंबी-लंबी कतारें लग रहीं हैं।

मजदूरों और ड्राइवरों का बड़ी संख्या में कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आया है, जिसके कारण यह स्थिति पैदा हुई है। देश में ‘जीरो कोविड पॉलिसी’ के खिलाफ हाल ही में व्यापक स्तर पर प्रदर्शन हुए थे। राष्ट्रपति शी जिनपिंग को पहली बार बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों का सामना करना पड़ा था। इसके बाद चीन ने अचानक अपने कोविड प्रबंधन प्रोटोकॉल को बदल दिया।

लगातार टेस्टिंग, लॉकडाउन और सख्त यात्रा प्रतिबंधों के साथ चीन दुनिया के ऐसे देशों के साथ तालमेल बिठाने की कोशिश कर रहा है, जो कोविड महामारी के बाद काफी हद तक फिर से खुल गए हैं। देश ने अपनी 1.4 अरब की आबादी से कहा है कि जब तक लक्षण गंभीर नहीं हो जाते, तब तक अपने घरों के अंदर ही अपने हल्के लक्षणों की देखभाल करें।


हालांकि, बीजिंग में 7 दिसंबर को कोविड प्रबंधन नीतियों में बदलाव के बाद से अभी तक किसी की भी कोविड से मृत्यु की सूचना नहीं थी। कोविड ने पार्लरों, रेस्तरां और कूरियर फर्मों से लेकर इसकी लगभग एक दर्जन से अधिक सेवाओं के मजदूरों और कर्मचारियों को प्रभावित किया है। मियुन शवदाह गृह के एक कर्मचारी ने बताया, अब हमारे पास कम कारें और कर्मचारी हैं। उन्होंने आगे कहा कि दाह संस्कार सेवाओं की मांग बढ़ रही है।

उन्होंने कहा, हमारे कई कर्मचारी हैं जिनका परीक्षण सकारात्मक आया है। कर्मचारी ने कहा, यह स्पष्ट नहीं है कि क्या दाह संस्कार सेवाओं की बढ़ती मांग के पीछे वजह कोविड से मौतों में वृद्धि है। चीन के स्वास्थ्य प्राधिकरण ने आखिर बात तीन दिसंबर को कोविड से मौत की सूचना दी थी।

Share:

Next Post

उत्तर कोरिया ने फिर किया बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण, दक्षिण कोरिया का दावा

Sun Dec 18 , 2022
सियोल। दक्षिण कोरिया और जापान के अधिकारियों ने कहा कि उत्तर कोरिया ने रविवार को अपने पूर्वी तट से बैलिस्टिक मिसाइल दागी। दक्षिण कोरिया के सेना प्रमुख ने कहा कि मिसाइल का परीक्षण रविवार सुबह किया गया। जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी मिसाइल लॉन्च की पुष्टि की है। जापान ने कहा है कि उत्तर […]